एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में रेस्टोरेंट खोला है. न्यूयॉर्क में ओपन हुआ ये रेस्टोरेंट काफी चर्चा में बना हुआ है. प्रियंका के इस रेस्टोरेंट में इंडियन फूड सर्व किया जाएगा. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो एक्टिंग के साथ साथ बिजनेस भी चलाते हैं.
सुनील शेट्टी सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं. वो जिम, रेस्टोरेंट्स, रियल स्टेट और क्लब चलाते हैं. उनका पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है.
एक्टर बॉबी देओल मुंबई में एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. रेस्टोरेंट में इंडो-चाइनीज कुजीन सर्व किए जाते हैं.
जूनियर बच्चन इन दिनों फिल्म बिग बुल को लेकर चर्चा में हैं. अभिषेक बच्चन एक्टिंग के अलावा प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी की टीम जयपुर पिंक पैंथर के ओनर हैं. वहीं अजय देवगन की बात करें तो उनका Ajay Devgn Ffilms नाम का प्रोडक्शन हाउस है. इसके अलावा 2015 में उन्होंने विजुअल इफेक्ट कंपनी NY VFXWAALA शुरू की थी.
अर्जुन रामपाल Chasing Ganesha नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं. इसके अलावा वो Lap – The Lounge नाम का एक लॉन्ज- बार-रेस्टोरेंट भी चलाते हैं.
ऋतिक रोशन लाइफस्टाइल ब्रांड HRX के ओनर हैं. ये काफी पॉपुलर ब्रांड है. इसके अलावा उन्होंने क्योर फिट नाम के स्टार्टअप में भी इंवेस्ट किया है.
एक्टर रोनित रॉय Ace Security and Protection नाम की सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं. ये कई बड़े स्टार्स को पर्सनल सिक्योरिटी प्रोवाइड कराती है.