OTT प्लेटफॉर्म मौजूदा समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है. हाल के दिनों में इस मंच ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को अपनी ओर आकर्षित किया है. असामान्य कहानी के साथ लंबे फॉर्मेट वाले कॉन्टेंट करने का एक माध्यम, ओटीटी ने कई एक्टर्स को पहले कभी नहीं देखी गई भूमिकाओं में दिखने का अवसर दिया है. इस साल 2022 में भी हिंदी सिनेमा के कुछ मशहूर चेहरे अपना ओटीटी डेब्यू करने को तैयार हैं. आइए जानें कौन कौन हैं इस लिस्ट में.
सूची में सबसे पहले धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने हैं. बहुत कम ही एक्ट्रेसेज हैं जो उनकी तरह स्टारडम के शिखर पर पहुंच पाई हैं. फाइंडिंग अनामिका वेब शो से माधुरी डिजिटल स्पेस में डेब्यू करेंगी. नेटफ्लिक्स के ग्लोबल फैन इवेंट टुडुम में इस शो का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. करण जौहर द्वारा निर्मित, फाइंडिंग अनामिका एक थ्रिलर है जो अपने दर्शकों को एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है.
सुपरस्टार अजय देवगन ने यूं तो OTT पर फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से अपनी प्रेजेंस दर्ज कर ली है, पर सही मायनों में देखा जाए तो वे इस साल 2022 में ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म भुज, बड़े पर्दे के लिए बनी थी पर पैनडेमिक की वजह से फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. अब अजय देवगन जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर रुद्र-द एज ऑफ डार्कनेस की रिलीज के साथ अपना एक्चुअल ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. सीरीज में वे एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. उनके साथ ईशा देओल भी सीरीज में हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से ओटीटी पर कदम रख लिए हैं, पर एक्ट्रेस की सीरीज फॉलेन सोनाक्षी की ओटीटी डेब्यू सीरीज होने वाली है. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. सोनाक्षी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी निर्देशक रीमा कागती और निर्माता, जोया अख्तर को सीरीज में अंजलि भाटी की यादगार भूमिका देने के लिए धन्यवाद का एक हार्दिक नोट साझा किया था.
शाहिद कपूर एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने खामोशी के साथ फैंस को बड़ा धमाका दिया है. 2022 में शाहिद ओटीटी स्पेस में डेब्यू करने को तैयार हैं. फैमिली मैन के निर्देशक राज और डीके की जोड़ी द्वारा एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट तैयार की जा रही है जिसमें शाहिद कपूर काम करने वाले हैं.
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा भी 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. कपिल, ओटीटी पर अपना खुद के टाइटल का कॉमेडी स्पेशल या फिर सीरीज बनाने की तैयारी में हैं. उन्होंने पिछले साल एक वीडियो के जरिए इसकी जानकारी भी दे दी थी.
जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़े स्टार के तौर पर पहचान बना ली है. अब बेटे की तरह ही मां जया बच्चन, इस मंच को आजमाने वाली हैं. जया बच्चन अपनी एक वेब सीरीज पर काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज का नाम सदाबहार है.
एक्टर आदित्य रॉय कपूर अपने अगले प्रोजेक्ट गोल्डन ग्लोब विजेता शो, द नाइट मैनेजर के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे. सूत्रों की माने तो आदित्य इस सीरीज में टॉम हिडलेस्टन की भूमिका निभाएंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इंडियन ऑडियंस की पसंद के हिसाब से शो को किस तरह से अपनाएंगे और इसका भारतीयकरण करेंगे.
जूही चावला ने अंतराष्ट्रीय वीमेन्स डे पर शो हश हश की अनाउंसमेंट की थी. इस शो में सिर्फ महिलाएं होंगी. उनके अलावा शो में सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना, शहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा भी अहम रोल में हैं.
सोहा अली खान ने बड़े पर्दे से तो ब्रेक ले लिया पर अब जल्द ही वे ओटीटी पर डेब्यू को तैयार हैं. जल्द ही सोहा के दो ओटीटी प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले हैं. एक है हश हश और दूसरा प्रोजेक्ट है 'कौन बनेगी शिखरवती'. जी5 पर रिलीज होने वाले इस प्रोजेक्ट में सोहा के अलावा लारा दत्ता, नसीरुद्दीन शाह, कृतिका कामरा भी हैं.
बहु प्रतिभाशाली अपारशक्ति खुराना, जो 2021 में सफलता प्राप्त करने के बाद अब 2022 में स्टारडस्ट के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विक्रमादित्य मोटवाने की वेब सीरीज वर्ष 1947 से 1989 तक भारतीय फिल्म उद्योग का एक काल्पनिक प्रतिनिधित्व है और दो सुपरस्टार्स के बीच टकराव को एक्स्प्लोर करता है. यह एक असामान्य कहानी है और अपारशक्ति के प्रशंसक यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि इस शो के साथ अभिनेता के पास उनके लिए क्या है.