विजय सेतुपति से लेकर धनुष तक और महेश बाबू से लेकर नागार्जुन तक... फिल्म लवर्स के लिए 2024 की शुरुआत ही धमाकेदार होने जा रही है. जनवरी के दूसरे हफ्ते में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस लगभग दर्जन भर फिल्मों का क्लैश देखने को तैयार है.
पोंगल/संक्रांति वाले वीकेंड पर एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इस दिन दर्जन भर फिल्में जनता के सामने एंटरटेनमेंट का पिटारा लेकर आ रही हैं. इस लिस्ट में तमाम बड़े स्टार्स की फिल्में शामिल हैं.
तेलुगू इंडस्ट्री से डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ये सुपरहीरो फिल्म लेकर आ रहे हैं. कहानी में भगवान हनुमान की शक्तियों से एक सुपरहीरो तैयार होने वाला है. तेज सज्जा इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज होगी.
धनुष की 'कैप्टन मिलर' टीजर और पोस्टर्स से एक बहुत दमदार फिल्म नजर आ रही है. इस पीरियड ड्रामा से धनुष का लुक ही जनता को थिएटर्स तक खींचने को काफी है. धनुष की ये पहली पैन-इंडिया फिल्म तमिल के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी.
शिवा कार्तिकेयन स्टारर इस साइंस-फिक्शन फिल्म का इंतजार पिछले साल से ही किया जा रहा है. शिवा कार्तिकेयन स्टारर इस फिल्म में 'जादू' के जैसा एक एलियन नजर आने वाला है. इसका टीजर बहुत पसंद किया जा रहा था और ये तमिल के साथ ही कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज होनी है.
'बदलापुर' और 'अंधाधुन' डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म. उसमें विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की जोड़ी. और एक सस्पेंस थ्रिलर कहानी. 12 जनवरी को 'मेरी किसमस' जनता की फेवरेट चॉइस रहने वाली है.
'अरणमनई' तमिल सिनेमा की एक पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी है. फिल्म में तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना और सुन्दर सी. महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर भी सुन्दर सी. ही हैं.
तेलुगू स्टार नागार्जुन अपनी खोई हुई फॉर्म तलाश रहे हैं और इस फिल्म में उन्हें हिट देने का पूरा दम है. 'ना सामी रंगा' 14 जनवरी को बाकी बड़ी फिल्मों से टक्कर लेती नजर आएगी.
'टाइगर नागेश्वर राव' के बाद रवि तेजा अब 'ईगल' लेकर आ रहे हैं. फिल्म से उनका लुक काफी चर्चा में है और कहानी दिलचस्प नजर आ रही है. 'ईगल' 13 जनवरी को रिलीज होगी.
महेश बाबू इस फिल्म से काफी लंबे गैप के बाद स्क्रीन्स पर लौट रहे हैं. इस एक्शन ड्रामा से तेलुगू इंडस्ट्री को भी काफी उम्मीदें हैं. राजामौली की फिल्म से पहले ये महेश बाबू की लास्ट फिल्म भी होगी. 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को थिएटर्स में होगी.
तेलुगू इंडस्ट्री में पोंगल वाले वीकेंड का कॉम्पिटीशन बहुत तगड़ा है. पॉपुलर स्टार वेंकटेश की फिल्म 'सैंधव' भी 13 जनवरी के लिए शेड्यूल है और इसमें विलेन के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं. देखना ये है कि तेलुगू इंडस्ट्री से कौन सी फिल्म कमाल करती है.
अरुण विजय को तमिल इंडस्ट्री के टैलेंटेड यंग स्टार्स में गिना जाता है. इस फिल्म से वो एक थ्रिलर फ्रैंचाइजी सेटअप करने जा रहे हैं. 'मिशन: चैप्टर 1' भी पोंगल पर थिएटर्स में जोर दिखाने आ रही है.
जयराम स्टारर 'अब्राहम ओजलर' मलयालम सिनेमा की फिल्म है. संक्रांति वाले वीकेंड में ये फिल्म सबसे पहले, 11 जनवरी को रिलीज होगी. सस्पेंस-थ्रिलर लवर्स इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.