scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Bombay Begums: कौन हैं ये बॉम्बे बेगम? पूजा भट्ट के साथ पोस्टर पर आईं नजर

पूजा भट्ट
  • 1/7

पूजा भट्ट की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स 8 मार्च 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज के साथ पूजा भट्ट अपना डिजिटल सफर आगे बढ़ा रही हैं और ट्रेलर को देखकर साफ है कि उनका रोल जबरदस्त होने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस सीरीज में पूजा भट्ट के साथ नजर आने वाली अन्य एक्ट्रेसेज कौन हैं? आइए आपको बताएं.

पूजा भट्ट
  • 2/7

पहले बात पूजा भट्ट की करते हैं, पूजा 90s की जानी-मानी एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. डैडी, सड़क, जूनून, तड़ीपार, बॉर्डर, तमन्ना संग कई बढ़िया फिल्मों में काम करने के बाद पूजा भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री से 2010 में ब्रेक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने सड़क 2 के साथ अपना बॉलीवुड कमबैक किया. हालांकि यह फिल्म खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब पूजा भट्ट नेटफ्लिक्स सीरीज बॉम्बे बेगम्स के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. 

अमृता सुभाष
  • 3/7

बॉम्बे बेगम्स में पूजा भट्ट के साथ एक्ट्रेस अमृता सुभाष नजर आएंगी. अमृता को मराठी सिनेमा के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में उनके बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है. अमृता को रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय में मुराद की मां के किरदार में देखा गया था तो वहीं नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया था. बॉम्बे बेगम्स में अमृता एक बार डांसर का किरदार निभा रही हैं. 

Advertisement
आध्या आनंद
  • 4/7

सीरीज बॉम्बे बेगम्स में यंग एक्ट्रेस आध्या आनंद को भी लिया गया है. आध्या इस सीरीज में पूजा भट्ट की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह उनका पहला हिंदी प्रोजेक्ट हैं. इससे पहले आध्या ने Utter 2016: One Hour To Daylight नाम की एक फिल्म में काम किया था. डायरेक्टर जॉनाथन चू की यह फिल्म सिंगापुर में रिलीज हुई थी. 

प्लाबिता बोरठाकुर
  • 5/7

प्लाबिता बोरठाकुर ने फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में काम कर पहचान बनाई थी. बॉम्बे बेगम्स में प्लाबिता बोरठाकुर अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. प्लाबिता को अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद: इंटू द शैडो में भी देखा गया था. उनके अभिनय के चर्चे काफी होते हैं. 

शाहाना गोस्वामी
  • 6/7

शाहाना गोस्वामी भी बॉम्बे बेगम्स में अहम किरदार निभा रही हैं. इससे पहले उन्हें मीरा नायर के टीवी शो अ सूटेबल बॉय में मिनाक्षी चटर्जी का किरदार निभाते देखा गया था. इस शो में उनके साथ विवेक गोम्बर और तान्या मानिकतला ने काम किया था. इसके अलावा शाहाना को गली गुलियां, रॉक ऑन, रा.वन, ब्रेक के बाद संग अन्य हिंदी फिल्मों में देखा गया है. 

पूजा भट्ट
  • 7/7

बता दें कि बॉम्बे बेगम्स भारत की महिलाओं पर कहानी है, जिसमें 5 महिलाओं की जिंदगी को दिखाया गया है. इस शो में आपको ढेरों धमाके होते और दिल टूटते नजर आएंगे. सीरीज की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने शो में नौकरी करने वाली महिलाओं असलियत दिखाने की कोशिश की है. 

Advertisement
Advertisement