scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्मी है बोनी कपूर-श्रीदेवी की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी रिश्ते की शुरुआत

श्रीदेवी और बोनी कपूर
  • 1/9

फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर 11 नवंबर को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. बोनी कपूर ने कई बेहतरीन फिल्में प्रोड्यूस की हैं. बोनी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. एक्ट्रेस श्रीदेवी संग उनकी केमिस्ट्री शानदार थी. 

श्रीदेवी और बोनी कपूर
  • 2/9


श्रीदेवी से प्यार और फिर शादी, उनकी लव लाइफ काफी फिल्मी सी है. श्रीदेवी के जाने के बाद वो उन्हें बहुत याद करते हैं. कई बार वो श्रीदेवी का जिक्र भी कर चुके हैं. आइए बोनी कपूर के बर्थडे पर श्रीदेवी संग उनकी लव लाइफ पर एक नजर डालते हैं.
 

श्रीदेवी और बोनी कपूर
  • 3/9


India Today Woman Summit 2013 में बोनी कपूर ने बताया था कि 70 के दशक में उन्होंने श्रीदेवी को तमिल फिल्म में देखा था. उस वक्त वो उनके बारे में कुछ नहीं जानते थे. हालांकि, श्रीदेवी ने उनके ऊपर अपना इम्प्रेशन छोड़ा था.
 

Advertisement
श्रीदेवी और बोनी कपूर
  • 4/9


वो श्रीदेवी को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. वो तमिल फिल्म के राइट्स खरीदने गए, जिसके लिए वो ऋषि कपूर को मेल लीड में चाहते थे. वहीं वो फिल्म में श्रीदेवी को फीमेल लीड चाहते थे.

श्रीदेवी और बोनी कपूर
  • 5/9


बोनी कपूर, श्रीदेवी से मिलने चेन्नई उनके घर गए थे. लेकिन वो शूटिंग के लिए सिंगापुर गई हुई थीं. श्रीदेवी से ना मिलने पर वे बहुत उदास हुए और वापस मुंबई लौट आए.
 

श्रीदेवी और बोनी कपूर
  • 6/9


दोनों की प्रेम कहानी सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया के दौरान शुरू हुई थी. 1984 में वह श्रीदेवी के पास 'मिस्टर इंडिया' में सीमा के रोल का ऑफर लेकर गए थे. कुछ समय बाद उन्होंने श्रीदेवी से अपने प्यार का इजहार किया. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को ऑफिशियली साल 1993 में प्रपोज किया था.

श्रीदेवी और बोनी कपूर
  • 7/9


श्रीदेवी जब फिल्म 'चांदनी' की शूटिंग कर रही थीं तो बोनी उनसे मिलने स्विटजरलैंड तक गए थे. बता दें कि बोनी पहले से शादीशुदा थे और वहां से वापस आने के बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना को श्रीदेवी के बारे में बताया.
 

श्रीदेवी और बोनी कपूर
  • 8/9


उन्होंने मोना को बताया कि वो श्रीदेवी से प्यार करते हैं. यह सच जानने के बाद वह टूट गई थीं. मोना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसके बाद हमारे रिश्ते में कुछ नहीं बचा था और हम इस रिश्ते को एक और मौका नहीं दे सकते थे. 
 

श्रीदेवी और बोनी कपूर
  • 9/9


श्रीदेवी और बोनी ने 2 जून 1996 को शादी कर ली थी. 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी का निधन हो गया. बोनी कपूर के पहली पत्नी मोना से दो बच्चे हैं. अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर. वहीं श्रीदेवी से दो बेटियां हैं जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement