एक्ट्रेस चारू असोपा मां बनने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. चारू हैप्पी स्पेस में हैं. अब चारू की ननद और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने उन्हें बधाइयां दी हैं.
सुष्मिता सेन बुआ बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने भाभी चारु की फोटो शेयर कर एक मैसेज भी लिखा है. साथ ही ये भी बताया कि चारु की डिलिवरी कब होगी.
सुष्मिता ने लिखा- इस न्यूज को शेयर करने के लिए मैं इंतजार कर रही थी. मैं बुआ बनने जा रही हूं. मेरे भाई राजीव और भाभी चारू को बधाई. नवंबर में वो बच्चे को एक्सपेक्ट कर रहे है, शायद डेट मेरी बर्थडे हो. 😁Yipppeeeeee
आगे उन्होंने लिखा- आने वाले छोटे बच्चे को गोद में लेने के लिए में इंतजार नहीं कर पा रही. चारू इसके लिए लंबे समय से इंतजार कर रही थी. वो शानदार मां बनेंगी. सेन और असोपा परिवार को बहुत-बहुत बधाई. #duggadugga #yourstruly #happyhappy #buatobe."
सुष्मिता और चारू की बात करें तो दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. सोशल मीडिया पर दोनों कई मौकों की फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने न्यू ईयर भी साथ में सेलिब्रेट किया था.
वर्क फ्रंट पर सुष्मिता सेन को पिछली बार वेब सीरीज आर्या में देखा गया था. इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये वेब सीरीज डिज्नीप्लस हॉट स्टार पर रिलीज हुई थी. अब सुष्मिता इसके सेकंड सीजन की तैयारियों में लगी हैं.
वहीं चारू की बात करें तो वो कई फेमस टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने मेरे अंगने में, बालवीर, दीया और बाती हम, अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो जैसे शो में काम किया है.