कान्स फिल्म फेस्टिवल का रेड कारपेट दुनिया के सबसे ग्लैमरस रेड कारपेट में से एक है. कान्स फेस्टिवल में दुनियाभर के सुपरस्टार्स और सुपर मॉडल्स स्पेशल डिजाइनर आउटफिट्स पहनकर फैशन वर्ल्ड में एक नया ट्रेंड सेट करते हैं. लेकिन कान्स में दुनियाभर के टॉप सेलिब्रिटीज के बीच बॉलीवुड की हसीनाओं का जलवा हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण से लेकर ऐश्वर्या राय तक, बी टाउन की कई डीवाज ने अपने लुक से दुनियाभर के लोगों की वाहवाही लूटी है. आज हम आपको बॉलीवुड हसीनाओं के ऐसे ग्लैमरस कान्स रेड कारपेट लुक दिखा रहे हैं, जिनपर हर किसी की नजरें टिकी रह गई थीं.
ऐश्वर्या का बटरफ्लाई गाउन
ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल की एक ट्रू क्वीन हैं. कान्स के इतिहास में ऐश्वर्या राय के कई सुपर ग्लैमरस लुक सामने आ चुके हैं, जिनपर लोगों का दिल आ गया था. अब ऐश्वर्या का ये लुक ही देख लीजिए, जो उन्होंने साल 2018 में कैरी किया था. दुबई बेस्ड डिजाइनर Michael Cinco के बटरफ्लाई गाउन में ऐश्वर्या के लुक को आज तक याद किया जाता है.
ऐश्वर्या का प्रिंसेस लुक
कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय जब प्रिंसेस बनकर उतरी थीं तो हर किसी की सांसे थमी की थमी रह गई थीं. Michael Cinco के बॉलगाउन में ऐश्वर्या डिजनी वर्ल्ड की प्रिंसेस लगी थीं. पाउडर ब्लू ऑफ शोल्डर गाउन में ऐश्वर्या का लुक बिल्कुल ड्रीमी था.
रफल ड्रेस में दीपिका का ग्लैम
रेड कारपेट लुक में कैसे जलवे बिखेरने हैं ये गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बाखूबी जानती हैं. कान्स रेड कारपेट पर दीपिका कई बार अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं. इस पिंक रफल ड्रेस को पहनकर दीपिका जब कान्स के रेड कारपेट पर उतरी थीं तो दुनियाभर के लोगों की निगाहें उनपर टिक गई थीं. Ashi Studio की ड्रामेटिक ड्रेस में दीपिका को देखकर हर कोई इंप्रेस था. दीपिका के इस लुक को आज तक याद किया जाता है.
ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में दीपिका का किलर अंदाज
कान्स 2019 के रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण ने ड्रामेटिक ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में अपने जलवे बिखेरे थे. एक्ट्रेस के थाई हाई स्लिट गाउन के फ्रंट पर लगी बड़ी सी बो के खूब चर्चे हुए थे. प्लंजिंग नेकलाइन और लॉन्ग टेल वाले इस गाउन में दीपिका ने अपने लुक को काफी खास और अलग रखा था.
सोनम का बॉस लेडी लुक
फैशनिस्टा सोनम कपूर के स्टाइल स्टेटमेंट और ग्लैमरस अंदाज की तो दुनिया दीवानी है. कान्स के रेड कारपेट पर भी सोनम अपने कई लुक्स से कहर बरपा चुकी हैं. Ralph & Russo के व्हाइट tuxedo सूट में सोनम का लुक क्लासी होने के साथ सुपर सिजलिंग भी था. सोनम के सूट की जैकेट में अटैच स्कर्ट ने एक्ट्रेस के आउटफिट को ग्लैम इफेक्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सोनम ने इस लुक को फुल एटीट्यूड के साथ कैरी किया था.
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के फैशन के चर्चे तो दुनियाभर में होते हैं. कान्स रेड कारपेट पर भी प्रियंका अपने लुक से आग लगा चुकी हैं. प्रियंका जब व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में कान्स के रेड कारपेट पर उतरी थीं तो लोगों के होश उड़ गए थे. स्लीक बन और सटल मेकअप में प्रियंका ने अपने लुक से कहर बरपा दिया था.
ग्लैमरस था हिना खान का लुक
टीवी की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस हिना खान ने साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था. इवेंट में फुल अपने ग्लैमरस लुक और कॉन्फिडेंट से हिना खान ने बता दिया था कि वो बोर्न स्टार हैं. मेटेलिक डीप प्लंजिंग नेकलाइन गाउन मे हिना खान का ग्लैमर अंदाज और स्वैग जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया था. हिना खान के लुक को आज भी याद किया जाता है.