scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Cannes 2022 में पहुंचीं Pooja Hegde, फेदर गाउन में दिखा दिलकश अंदाज

पूजा हेगड़े
  • 1/8

इस बार 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय हसीनाएं धूम मचा रही हैं. दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन और हिना खान के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी अपना कान्स 2022 डेब्यू कर लिया है. 

पूजा हेगड़े
  • 2/8

पूजा हेगड़े फेमस डिजाइनर Maison Geyanna Youness के बनाए गाउन को पहनकर कान्स 2022 के रेड कारपेट पर उतरीं. उन्होंने इलैबोरेट स्ट्रैपलेस गाउन को पहना था, जिसमें लंबी फेदर स्कर्ट थी. 

पूजा हेगड़े
  • 3/8

पूजा हेगड़े का लुक और स्टाइल कान्स 2022 के रेड कारपेट पर देखने लायक था. उन्होंने अपने लुक को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. फोटोज के साथ पूजा ने #CraftedInIndia का भी इस्तेमाल किया. इसका मतलब है कि उनकी ड्रेस को भारत में बनाया गया है.

Advertisement
पूजा हेगड़े
  • 4/8

पूजा ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर कहा था कि वह किसी और ब्रांड के साथ नहीं बल्कि, भारत नाम के ब्रांड के साथ आई हैं. भारतीय एक्टर के रूप में उनके लिए इस इवेंट में शामिल होना गर्व की बात है.

पूजा हेगड़े
  • 5/8

पूजा हेगड़े का लुक धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके फेदर गाउन के साथ-साथ उनके मेकअप और इयररिंग्स की भी तारीफ हो रही है. अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर कर पूजा ने लिखा है कि वह बहुत कुछ महसूस कर रही हैं.

पूजा हेगड़े
  • 6/8

इसके अलावा पूजा हेगड़े ने एक और फोटोशूट करवाया है. इसमें वह समंदर किनारे खड़ी नजर आईं. पूजा का दूसरा लुक भी स्ट्रैपलेस है. इसके साथ उन्होंने लम्बा केप पहना हुआ है. 

पूजा हेगड़े
  • 7/8

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पूजा हेगड़े को फिल्म राधे श्याम में पिछली बार देखा गया था. इसमें उनके हीरो प्रभास थे. अब जल्द ही पूजा, रणवीर सिंह के साथ फिल्म सर्कस में नजर आएंगी. इस फिल्म को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बनाया है.

पूजा हेगड़े
  • 8/8

फोटो सोर्स: पूजा हेगड़े ऑफिशियल इंस्टाग्राम / @hegdepooja / गेटी इमेज 

Advertisement
Advertisement