कान्स 2022 रेड कारपेट पर बॉलीवुड डीवाज का जलवा कायम है. दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, पूजा हेगड़े के लुक चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन इनके अलावा एक एक्ट्रेस और हैं, जिन्होंने कान्स में अपने लुक्स से फैंस को सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है और वो हैं गॉर्जियस डीवा तमन्ना भाटिया. कान्स से सामने आ रहे तमन्ना के सभी लुक्स एक से बढ़कर एक हैं.
तमन्ना भाटिया कान्स रेड कारपेट पर ब्लैक थाई हाई स्लिट शिमरी गाउन पहनकर उतरीं. तमन्ना को इस लुक में जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. तमन्ना के लुक को देखकर कई लोग तो वाह कहने पर मजबूर हो गए.
कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन तमन्ना ने अपने लुक को ऑल ब्लैक रखा. ब्लैक शिमरी थाई हाई स्लिट और डीप नेकलाइन ड्रेस को तमन्ना ने नेट के लॉन्ग ब्लैक कैप के साथ कंप्लीट किया, जो शोल्डर से लेकर फ्लोर लेंथ तक था और इसने तमन्ना के रेड कारपेट लुक को अल्ट्रा ग्लैम बना दिया.
ब्लैक ड्रामेटिक ड्रेस के साथ तमन्ना ने ब्लैक हाई हील्स पेयरअप कीं. एक्ट्रेस ने ग्लैमरस गाउन संग अपने हेयर लुक को सिंपल रखा. स्लीक हेयर बन उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है.
मेकअप की बात करें तो तमन्ना ने इसे काफी सटल रखा है. न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, आंखों में काजल, मस्कारा और न्यूड आईशैडो लगाकर उन्होंने अपने लुक को फाइनल टच दिया. तमन्ना के ईयररिंग्स भी उनके लुक में एक्स्ट्रा एक्स फैक्टर एड कर रहे हैं. ब्लैक ड्रेस संग सिल्वर स्टोन ईयररिंग्स ने तमन्ना के रेड कारपेट लुक में चार चांद लगा दिए हैं.
आप अगर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन देखेंगे तो ज्यादातर लोग तमन्ना के लुक ही तारीफ कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय जहां अपने रेड कारपेट लुक के लिए ट्रोल हो रही हैं, तो वहीं तमन्ना के अभी तक के तीनों लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया है.
फैंस तमन्ना भाटिया को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की ट्रू डीवा बता रहे हैं. तमन्ना ने अपने कान्स फैशन से ये तो साबित कर दिया है कि एक्टिंग के साथ फैशन के मामले में भी वो सबसे आगे हैं. तभी तो कई बड़ी एक्ट्रेस के बीच तमन्ना अपने ग्लैमरस और स्टनिंग फैशन चॉइस से शाइन कर रही हैं.
कान्स 2022 में तमन्ना भाटिया वाकई अपने फैशन सेंस और सिजलिंग अंदाज से गहरी छाप छोड़ रही हैं. तमन्ना ने फैंस के दिलों में जगह बना ली है. आपकी क्या राय है एक्ट्रेस के रेड कारपेट लुक के बारे में हमें जरूर बताएं.