डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड सेलेब्स के बीच काफी पॉपुलर है. अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने देश से बाहर जाकर खूबसूरत लोकेशंस पर डेस्टिनेशन वेडिंग की है. लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग राजस्थान की शाही लोकेशंस पर शाही अंदाज में की.
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान ज्यादातर सेलेब्स की फेवरेट जगह है. खबरें हैं कि बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा और कटरीना कैफ-विक्की कौशल भी राजस्थान के जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे है. आइए इस खास मौके पर उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने राजस्थान में शादी रचाई है.
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने विदेशी लोकेशंस को छोड़कर अपने देश में राजस्थान में शाही अंदाज में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. प्रियंका की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई थी. प्रियंका की शाही शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से 1 दिसंबर 2019 को हुई. उनकी शादी पर इस पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
नील नितिन मुकेश-रुक्मणी सहाय
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश 9 फरवरी 2017 को रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट और स्पा में रुक्मणी सहाय के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. फतेह सागर झील के किनारे पर स्थित, यह एलीगेंट रिजॉर्ट होटल सिटी पैलेस से 2.9 किमी दूर है. एक्टर की शादी का जश्न यहां 3 दिन तक चला था, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी.
रवीना टंडन और अनिल थडानी
बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने साल 2004 में उदयपुर के शिव निवास पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. रोशनी और फूलों से सजाए जाने के बाद यह पैलेस जन्नत से कम नहीं लगता है.
श्रिया सरन-आंद्रेई कोसचीव
श्रिया सरन ने अपने बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोसचीव के साथ 2018 में उदयपुर के Deogarh Mahal में शादी रचाई थी. देवगढ़ महल एक हेरिटेज होटल है, जिसमें इसके रॉयल कैरेक्टर एम्बेडेड हैं. इस महल में 55 रूम हैं, हर रूम की थीम, कैरेक्टर और नाम अलग-अलग हैं. इस महल में झूमर और मोमबत्तियों के साथ सफेद फूलों की डेकोरेशन लोगों को आकर्षित करती है.
रजत टोकस-सृष्टि नायर
फेमस टीवी एक्टर रजत टोकस ने अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि नायर से उदयपुर पैलेस में ही शादी की थी. हिट टीवी शो जोधा-अकबर में अकबर का किरदार निभाने वाले रजत हाथी पर सवार होकर अपनी शादी में भव्य अंदाज में पहुंचे थे. Zenana Mahal सिटी पैलेस के एक तरफ स्थित है, जिसके बीच में बड़ा दरबार या लक्ष्मी चौक है.
राजकुमार राव-पत्रलेखा
बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव की उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी की खबरें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि राजकुमार और पत्रलेखा पिंक सिटी जयपुर में ट्रेडिशनल वेडिंग करेंगे.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर की चर्चाओं के बाद अब उनके जल्द ही शादी करने की खबरें हैं. रिपोर्ट की मानें तो कटरीना और विक्की की शादी राजस्थान में रणथंभौर नेशनल पार्क से सिर्फ 30 मिनट की दूरी पर सवाई माधोपुर में स्थित एक किले में होगी, जिसका नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है. बता दें कि सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा 14वीं सदी का किला है, जिसे सिक्स सेंस सेंचुरी और वेलनेस स्पा में बदल दिया गया है.