दिवाली का त्योहार हर साल ढेरों खुशियां लेकर आता है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस फेस्टिवल को काफी धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे तो दिवाली हर साल ही खास होती है, लेकिन इस साल दिवाली कई सेलेब्स के लिए दोगुनी खुशियां लेकर आई है. 2021 की दिवाली से पहले इनके घर क्यूट मेहमान ने दस्तक जो दी है. अब ये क्यूट से नन्हे मुन्ने munchkins इस साल अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे.
करीना कपूर-सैफ अली खान
करीना कपूर के छोटे बेटे जेह की ये पहली दिवाली होगी. तैमूर को भी इस साल अपने भाई संग दिवाली सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा. दोनों बेटों संग सैफीना का दिवाली जश्न शानदार होने वाला है.
चारु असोपा-राजीव सेन
मेरे अंगने में फेम चारु असोपा हाल फिलहाल में मां बनी हैं. कपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. दिवाली से चंद दिन पहले आई ये क्यूट प्रिंसेस खुशियों की सौगात लेकर आई है. बेटी संग पहली बार दिवाली मनाने को लेकर कपल बेहद खुश हैं. चारु की बेटी 1 नवंबर को पैदा हुई है.
किश्वर मर्चेंट-सुयश राय
पॉपुलर टीवी कपल सुयश राय और किश्वर मर्चेंट के घर अगस्त में नन्हे राजकुमार ने जन्म लिया था. बेटे से कपल काफी ज्यादा प्यार करता है. दोनों ने बेटे के नाम का टैटू भी बनवाया है. अब फैंस इस इंतजार में हैं कि कपल अपने बेटे संग पहली दिवाली कैसे सेलिब्रेट करता है.
कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ
कपिल शर्मा और गिन्नी इस साल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. उनके बेटे त्रिहान के आने से कपल के दिवाली सेलिब्रेशन में धूम मचने वाली है. कपिल की बेटी का नाम अनायरा है. इस दिवाली अनायरा को भी भाई मिल गया है.
शाहीर शेख-रुचिका कपूर
शाहीर शेख और उनकी पत्नी रुचिका के लिए दिवाली खास होगी. पहला तो ये कि उनके नन्हे बच्चे की ये पहली दिवाली है. दूसरा बतौर पति पत्नी कपल का ये पहला दिवाली सेलिब्रेशन होगा.
नकुल मेहता-जानकी पारेख
बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर नकुल मेहता के लिए ये दिवाली स्पेशल होने वाली है. उनकी पत्नी जानकी पारेख ने 3 फरवरी 2021 को बेटे सूफी को जन्म दिया था. सूफी पैदा होते ही सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है. सूफी की क्यूटनेस से भरी तस्वीरों ने फैंस को उनका मुरीद बना रखा है.
अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी
नागिन एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी पावर कपल माने जाते हैं. दोनों अपने बेटे आरव संग पहली बार दिवाली का फेस्टिवल मनाएंगे. आरव के आने से कपल की जिंदगी में खुशियां दोगुनी हो गई हैं.
अनिरुद्ध दवे-शुभु आहूजा
मौत के मुंह से बाहर निकले अनिरुद्ध दवे को बेटे के साथ दिवाली का जश्न मनाने का मौका मिलेगा. कोरोना की वजह से उनकी तबीयत बेहद खराब हो गई थी. डॉक्टरों का इलाज और दुआओं का नतीजा था कि अनिरुद्ध कोरोना को मात दे पाए.
नेहा धूपिया-अंगद बेदी
नेहा और अंगद दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. बेटी मेहर को अब छोटा भाई मिल गया है. नेहा इस साल अपनी कंप्लीट फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट करेंगी.