scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तलाक के बाद इन सेलेब्स को फिर हुआ प्यार, दूसरी शादी कर बिता रहे हैप्पी लाइफ

अरबाज-शूरा
  • 1/9

बॉलीवुड गलियारों में पिछले साल से कई सेलेब्स मैरिड क्लब में शामिल हो चुके हैं. कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने पहली शादी टूटने के बाद दूसरी बार घर बसाया. प्यार में फेल होने के बाद उन्हें फिर कोई ऐसा मिला, जिसके साथ इन सेलेब्स ने जन्मों जन्मांतर तक साथ रहने की कसमें खाईं.
 

पुलकित सम्राट 
  • 2/9

पुलकित सम्राट 
हाल ही में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की चर्चा जोरों पर है. कपल का रोका हो गया है. जल्द वो दूल्हा दुल्हन भी बनेंगे. 40 साल के एक्टर की ये दूसरी शादी होगी. 2014 में उनकी पहली शादी श्वेता रोहिरा से हुई थी. 1 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. कृति और पुलकित 2019 से डेट कर रहे हैं. अब वो शादी कर अपने रिश्ते को नया आयाम देने वाले हैं.

अरबाज खान
  • 3/9

अरबाज खान
अरबाज खान अब सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के हो गए हैं. उनकी पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. शादी के 19 साल बाद 2017 में उनका तलाक हुआ. मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज को शूरा में अपना जीवनसाथी नजर आया. पिछले साल 56 की उम्र में अरबाज ने शूरा संग दोबारा घर बसाया. 
 

Advertisement
फरहान अख्तर
  • 4/9

फरहान अख्तर
फरहान की शादी अधुना बबानी से हुई थी. लेकिन उनकी ये शादी नहीं टिकी. अधुना से अलग होने के बाद फरहान की जिंदगी में शिबानी दांडेकर आईं. दोनों ने धूमधाम से शादी की. अब फरहान और शिबानी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
 

सैफ अली खान
  • 5/9

सैफ अली खान
सैफ की पहली शादी अमृता अरोड़ा संग हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. अमृता से रिश्ता टूटने के बाद सैफ की जिंदगी में करीना आईं. करीना और सैफ की आइडल जोड़ी फैंस की फेवरेट है. कपल के दो बच्चे हैं. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं.

दीया मिर्जा
  • 6/9

दीया मिर्जा
दीया की पहली शादी लॉन्ग टाइम बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से हुई थी. दोनों 5 साल बाद अलग हुए. तलाक के बाद दिया ने बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी रचाई. कपल का एक बच्चा भी है.

कल्कि कोचलिन
  • 7/9

कल्कि कोचलिन
कल्कि की पहली शादी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से हुई थी. लेकिन जल्द ही उनका रिश्ता टूट गया. एक्ट्रेस अब इजरायली म्यूजिक टीजर और पेंटिस्ट  Guy Hershberg संग लिव इन में हैं. दोनों का एक बच्चा भी है.  
 

मलाइका अरोड़ा
  • 8/9

मलाइका अरोड़ा
मलाइका का पहले पति अरबाज संग 19 साल बाद तलाक हुआ. इसके बाद उनकी जिंदगी में अर्जुन कपूर आए. दोनों लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. उनके शादी प्लान करने की कई बार न्यूज आई है. लेकिन कपल का कहना है जब भी वो शादी करेंगे गुडन्यूज छिपाएंगे नहीं.

ऋतिक रोशन
  • 9/9

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन कभी सुजैन खान के प्यार में थे. दोनों ने शादी की. उनके दो बेटे हुए. लेकिन उनका साथ जन्मों जन्मांतर का नहीं हो सका. शादी के 14 साल बाद उनका तलाक हुआ. अब ऋतिक की जिंदगी में एक्ट्रेस सबा आजाद ने एंट्री ली है. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं. अटकलें हैं कपल जल्द अपने रिश्ते को शादी का नाम देगा.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement