पॉपुलर शो बिग बॉस सबसे बड़ा रियलिटी शो है. ये इतना बड़ा मंच है जो किसी भी अनजान चेहरे को रातोरात स्टारडम दिलवा सकता है. पॉपुलर हो या नॉन पॉपुलर फेस सभी को इस गेम शो का हिस्सा बनना है. मगर स्टारडम और पॉपुलैरिटी की चाहत में कभी कभी ऐसे लोग शो का हिस्सा बन जाते हैं जिन्हें बाद में इसके लिए पछताना पड़ता है. बिना रिसर्च और गेम को जाने ये सेलेब्स शो में आते हैं और फिर पहले ही हफ्ते में वे कमजोर दिखाई पड़ते हैं. क्योंकि वे नहीं जानते कैसे इस गेम को खेलना है. ये सेलेब्स शो साइन करने को अपनी सबसे बड़ी गलती बताते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे सेलेब्स के बारे में.
राकेश बापत
सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट राकेश बापत की ही बात कर लेते हैं. टीवी के नामी कलाकार और चॉकलेटी हीरो राकेश के शो में आने की खबर से फैंस एक्साइटेड हो गए थे. लेकिन प्रीमियर वाले दिन ही राकेश अपनी बातों में काफी कंफ्यूज दिखे. शो शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है लेकिन राकेश अभी तक जगे नहीं हैं. अभी तक उनकी सारी एनर्जी गेम सीखने में ही बर्बाद हो रही है. राकेश इस सीजन के सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं. उनके अंदर गेम खेलने और जीतने का जज्बा नहीं है. वे इस गेम के लिए काफी मिसफिट हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे जल्द ही शो से एविक्ट हो सकते हैं.
अभिनव शुक्ला
बिग बॉस 14 में अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के साथ शो पर आए थे. अभिनव का भी यही रोना था कि वे इस गेम के बारे में जानते नहीं हैं, सीख रहे हैं. अपनी जर्नी के साथ अभिनव ने खुद को बदला, लेकिन शो के अंत तक वे कंटेंट क्रिएटर नहीं बन सके. अभिनव को घर में सभी ने बोरिंग का टैग दिया था. खुद वे भी मानते थे कि वह इस गेम में मिसफिट हैं. सभी जानते हैं अगर रुबीना के फैंडम का सपोर्ट नहीं होता तो वे गेम से शुरुआती दिनों में ही एविक्ट हो जाते. रुबीना और राखी सावंत एंगल की वजह से अभिनव शो में आगे बढ़ पाए.
रिमी सेन
बिग बॉस 9 का हिस्सा रहीं रिमी सेन को गेम खेलने के अनेकों मौके मिले. लेकिन रिमी को कभी कुछ समझ नहीं आया. रिमी को मेकर्स हेवी अमाउंट के साथ शो पर लेकर आए थे. लेकिन एक्ट्रेस ने बोरियत फैलाने के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़े. रिमी को सलमान खान ने भी कई बार एग्रेसिव होकर गेम खेलने की सलाह दी. लेकिन रिमी गेम समझ ही नहीं पाईं और एविक्ट हो गईं.
कोयना मित्रा
बिग बॉस सीजन 13 में साकी साकी गर्ल कोयना मित्रा नजर आई थीं. बिंदास और बेबाक कोयना को शो में देखकर लगा था कि वे अंत तक जाएंगी और धमाल मचाएंगी. लेकिन वे शुरुआती हफ्तों में ही एविक्ट हो गईं. कोयना शो में खास नहीं कर पाईं. एविक्ट होने के बाद कोयना ने सलमान खान और मेकर्स को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने ये भी कहा कि बिग बॉस साइन करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी.
खेसारी लाल यादव
सीजन 13 में खेसारी लाल यादव ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री मारी थी. एंट्री तो खेसारी ने धमाकेदार की थी. लेकिन शो में उनकी आवाज तक नहीं निकली. खेसारी को कई बार समझाया भी गया लेकिन वो जैसा कि इस शो के लिए मिसफिट थे. गेम नहीं खेल पाए और तुरंत ही शो से एविक्ट हो गए.
कविता कौशिक
टीवी वर्ल्ड की सबसे धाकड़ एक्ट्रेस कविता कौशिक का बिग बॉस में ऐसा हाल होगा किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. सीजन 14 का हिस्सा रहीं कविता कौशिक शो में इतनी कमजोर दिखीं कि दो बार शो से बाहर गईं. एक बार वे एविक्ट हुईं और दूसरी बार एक्ट्रेस ने खुद से शो छोड़ने का फैसला किया.
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन ने सीजन 7 में पार्टिसिपेट किया था. शो में कुशाल को कई बार सलमान खान का गुस्सा झेलना पड़ा था. ऐसा नहीं था कि कुशाल को गेम खेलना नहीं आया. वे काफी पॉपुलर भी रहे लेकिन कुशाल का एग्रेसिव तरीका कई बार निशाने पर रहा. कुशाल की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई. लेकिन वे शो में लंबा नहीं टिक पाए. सलमान संग कुशाल की बहस भी हुई. कुशाल ने शो को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि बिग बॉस साइन करने का उन्हें जिंदगी भर पछतावा रहेगा.