scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

2020: वेब सीरीज कर लाइमलाइट में आए ये सेलेब्स, दर्शकों के दिल में बनाई अलग जगह

जयदीप अहलावत
  • 1/7

2020 बुरी खबरों और कोरोना वायरस से भरा रहा लेकिन इसके बीच कुछ अच्छी चीजें भी हुईं. इनमें से एक था बॉलीवुड के सितारों का OTT प्लेटफॉर्म्स पर उभरकर आना. इस साल बहुत से ऐसे स्टार्स जिन्होंने अपने वेब शो या फिल्म के जरिये दर्शकों के बीच अपना अलग नाम कमाया. आइए आपको इनके बारे में बताएं.

जयदीप अहलावत- जयदीप को सभी ने फिल्म राजी संग अन्य में देखा था. लेकिन पाताल लोक वेब सीरीज में ना सिर्फ उनका काम उभकर आया बल्कि उन्हें अपनी एक अलग पहचान भी मिली. इस शो ने उन्हें वापस चर्चा में ला दिया और उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई.

इश्वाक सिंह
  • 2/7

इश्वाक सिंह- इश्वाक को भी पाताल लोक वेब सीरीज में अंसारी का रोल निभाते हुए देखा गया था. इश्वाक दीपिका पादुकोण संग फिल्म तमाशा में और सोनम कपूर संग फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आ चुके हैं. लेकिन पाताल लोक उनके लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट साबित हुआ और उन्हें अंसारी के रूप में फैंस ने पहचाना. उनकी क्यूटनेस पर काफी लोग फिदा हो गए थे.

रोहित सराफ
  • 3/7

रोहित सराफ- रोहित सराफ को पहली बार आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने रानी मुखर्जी की हिचकी और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अ स्काई इज पिंक में काम किया था. हालांकि इस साल आई फिल्म लूडो और मिसमैच ने रोहित को सभी का क्रश बना दिया.

Advertisement
प्रतीक गांधी
  • 4/7

प्रतीक गांधी- प्रतीक काफी लम्बे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने इंग्लिश, गुजराती और हिंदी सिनेमा में काम किया है. इसके अलावा वह थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं. हालांकि उन्हें जनता के बीच पहचान हंसल मेहता के निर्देशन में बने शो स्कैम 1992 से मिली. इस शो की कहानी के साथ-साथ प्रतीक के काम ने जनता का दिल जीता और उन्हें फेम दिलवाया.

फारुख जफर
  • 5/7

फारुख जफर- अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सीताबो में जिस एक्टर की सबसे ज्यादा तारीफ हुई और इसने सभी का दिल जीत लिया वो थीं, फारूख जफर. अमिताभ और आयुष्मान का काम तो कमाल था ही लेकिन वो फारुख थीं जिन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह पाई. फिल्म में उनके रोल को पसंद किया गया, जिससे उन्हें बड़ी फैन फॉलोइंग मिली.

अमित साध
  • 6/7

अमित साध- अमित साध वैसे तो जाने माने एक्टर थे ही लेकिन ब्रीद 2 में उन्होंने अपने काम और लुक से फैंस के क्रश की लिस्ट में जगह जरूर पा ली. अमित ने ब्रीद 2 के साथ-साथ और भी वेब शोज में काम किया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.

अभिषेक बनर्जी
  • 7/7

अभिषेक बनर्जी- अभिषेक बनर्जी भी उन एक्टर्स में से हैं, जिन्हें फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाना जाता है. लेकिन उन्होंने भी पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी के रोल ने उन्हें अपनी अलग पहचान दी और दर्शकों के बीच फेम दिया.

Advertisement
Advertisement