एक मां बनने का एहसास कितना खूबसूरत होता है ये अंदाजा मां से ज्यादा भला किसे हो सकता है. एक्ट्रेस सेलिना जेटली के लिए तो ये और भी खास रहा है. एक्ट्रेस दो बार ट्विन बेबी के साथ प्रेग्नेंट हुई हैं. एक्ट्रेस का प्रेगनेंसी फेज बहुत संघर्षपूर्ण रहा था. उन्होंने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान अपने बेटे शमशेरा को खो दिया था. एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बारे में बातें कीं. साथ ही अपनी मां को भी मदर्स डे के मौके पर ट्रिब्यूट दिया.
एक्ट्रेस ने हाल ही में मदर्स डे के मौके पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने अपने दोनों प्रेगनेंसी फेज के दौरान की कोलाज फोटो शेयर की जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. इसमें उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान के संघर्ष के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि- मेरी एक के बाद एक ट्विन प्रेगनेंसीज का होना इतना भी आसान नहीं था. 7 लाख प्रेगनेंसीज में ऐसा एक बार होता है.
मुझे अभी भी याद है कि जब ऐसा हुआ था तो मेरे हसबेंड @haag.peter के चेहरे पर कैसी हंसी थी. ये मेरी दोनों प्रेगनेंसीज के दौरान की तस्वीरें हैं. पहली बार @winstonjhaag और @viraajjhaag का जन्म हुआ था और दूसरी प्रेगनेंसी में @arthurjhaag और Shamsher पैदा हुए थे. ये दोनों तस्वीरें मेरी पहली और दूसरी प्रेगेनेंसी के वक्त की हैं.
इस दौरान मुझे कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. मैं ट्विन बेबी हारमोन की वजह से गेस्टेशनल डायबिटीज से पीड़ित थी. मुझे काफी सारी पाबंदियों से होकर गुजरना पड़ा था. मेरी डाइट भी काफी सेलेक्टिव हो गई थी. दूसरी प्रेगनेंसी के दौरान मैंने अपने पिता को खो दिया था. मैं इतने शॉक में थी कि मैंने चलने की क्षमता खो दी थी. मैं व्हीलचेयर पर थी और अपने पति पीटर की मदद से चलती थी.
हैपो प्लास्टिक हार्ट की वजह से मैंने अपने बच्चे को खो दिया था. वहीं @arthurjhaag भी 3 महीने तक इनक्यूबेटर में था. उसी दौरान मेरी मां का भी निधन हो गया था. इस दौरान मैंने मदरहुड के बारे में जाना. मुझे इस मुश्किल परिस्थितियों में अपनी उन क्षमताओं का ऐहसास हुआ जिसके बारे में मैंने कभी कप्लपना ही नहीं की थी कि मेरे पास इतनी ताकत भी है.
अपनी मां के बारे में बात करते हुए सेलिना ने कहा कि- मेरी मां, इनफैंट्री ऑफसर की पत्नी, डॉक्टर मीता जेटली, जिसने अपने दम पर दो बच्चों की परवरिश की ताकि हमें एक बेहतर भविष्य मिल सके. मुझे नहीं लगता है कि मदरहुड का कोई जेंडर होता है. मुझे लगता है मदरहुड वो जरिया है जिससे हम शक्ति, रिश्तों में लचीलेपन और बिना शर्त के प्यार की भावना को जाहिर कर सकते हैं. मां एक बच्चे को आगे बढ़ने का बल देती हैं.
मैं धन्य हूं कि मुझे उनसे ये तजुर्बा लेने का अवसर प्राप्त हुआ. अब ये मेरे काम आ रहा है. सभी को हैपी मदर्स डे. #mothersday #celinajaitly #twinsplusone #bollywood #motherhood.
बता दें कि सेलिना जेटली ने होटेलियर पीटल हाग से साल 2011 में शादी की थी. इसके बाद पहली बार शेलिना ने साल 2012 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिनका नाम विंसटन और विराज था. फिर साल 2017 में उन्होंने दूसरी बार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इनका नाम एक्ट्रेस ने आर्थर और शमशेर रखा था. शमशेर का जन्म के कुछ समय में ही निधन हो गया था.