scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बोलो जपनाम... कौन है 'आश्रम' का भोपा स्वामी? जिसने बाबा निराला की काली करतूतों में दिया साथ

चंदन रॉय सान्याल
  • 1/8

 बॉबी देओल के शो आश्रम के चर्चे खूब हो रहे हैं. 2020 में शुरू हुई ये सीरीज अपने पहले ही सीजन से धूम मचा रही है. सीरीज में बाबा निराला बने बॉबी देओल के काम को तो पसंद किया ही गया है. साथ ही उनके साथ भोपा स्वामी के रोल को निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल को भी फैंस ने खूब प्यार किया है.

चंदन रॉय सान्याल
  • 2/8

भोपा स्वामी का किरदार एक बेहद ही शातिर और गुंडे आदमी का है, जो बाबा निराला की काली करतूतों में उसका साथ देता है. इस किरदार को चंदन ने जबरदस्त तरीके से निभाया है. 'जपनाम' कैचफ्रेज भी भोपा स्वामी के किरदार से ही आया है. ऐसे में बता रहे हैं कि भोपा के पीछे कौन शख्स है, जिसने फैंस के दिलों में जगह बनाई है.

चंदन रॉय सान्याल
  • 3/8

चंदन रॉय सान्याल इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और मॉडल हैं. उनका जन्म 30 जनवरी 1980 में दिल्ली में हुआ था. वह बंगाली परिवार से आते हैं. उन्होंने दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज से मैथमैटिक्स में ग्रेजुएशन किया है.

 

Advertisement
चंदन रॉय सान्याल
  • 4/8

बॉलीवुड में चंदन रॉय ने अपना डेब्यू फिल्म रंग दे बसंती से किया था. इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था. इसके बाद उन्हें विशाल भरद्वाज की फिल्म कमीने में शाहिद कपूर के साथ देखा गया. 2009 में आई इस फिल्म में चंदन ने अपने सपोर्टिंग रोल से ऑडियंस और क्रिटिक्स के दिल में जगह बनाई थी.

चंदन रॉय सान्याल
  • 5/8

2010 में उन्होंने अपना बंगाली डेब्यू किया. उनकी पहली फिल्म महानगर@कोलकाता थी. उन्हें बंगाली सिनेमा में पहचान फिल्म अपराजिता तुमि से मिली. फिर उन्हें प्राग नाम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में देखा गया.

चंदन रॉय सान्याल
  • 6/8

उसके बाद से चंदन को जज्बा, जब हैरी मेट सेजल, शेफ, बैंगिस्तान, जबरिया जोड़ी, और सनक जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज रे, भ्रम, फॉर्बिडन लव , मैं हीरो बोल रहा हूं में भी काम किया है.

चंदन रॉय सान्याल
  • 7/8

लेकिन फेम उन्हें आश्रम में काम करके मिला. चंदन ने कभी इस बारे में सोचा नहीं था कि उनके भोपा स्वामी के किरदार को इतना प्यार मिलेगा. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि लोगों की जिंदगी में भोपा स्वामी और जपनाम कैचफ्रेज बन जाएगा.

चंदन रॉय सान्याल
  • 8/8

आज चंदन रॉय सान्याल हिंदी और बंगाली सिनेमा का जाना माना नाम बन चुके हैं. जल्द ही उन्हें आश्रम 4 में देखा जाने वाला है.

फोटो सोर्स: चंदन रॉय सान्याल ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement