scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

PHOTOS: चारु असोपा का बेबी शावर, ननद सुष्मिता सेन ने दिया आशीर्वाद

चारु असोपा
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की हैं. चारु का ये इवेंट उनके नए घर में हुआ. बेबी शावर में सुष्मिता सेन ने चारु और राजीव को आशीर्वाद दिया. 

चारु असोपा
  • 2/10

बेबी शावर की नई तस्वीरों में सुष्मिता सेन चारू की गोदभराई में नजर आ रही हैं. दोनों की बॉन्डिंग शानदार लग रही है. चारु को गिफ्ट देते हुए सुष्मिता सेन की तस्वीर सामने आई हैं.

चारु असोपा
  • 3/10

बेबी शावर की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए चारु असोपा ने लिखा- बेबी शावर की रस्मों को निभाती हुई तस्वीरें. बेबी शावर की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. चारु ने रेड एंड ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है. 

Advertisement
चारु असोपा
  • 4/10

अपने इस ट्रैडिशनल लुक को चारु असोपा ने फ्लॉवर ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है. नेकपीस, मांग टीका, ईयरिंग्स चारु असोपा के लुक में चार चांद लगा रहे हैं. चारु ने मॉम टू बी का सैश भी पहना है.
 

चारु असोपा
  • 5/10


चारु हमेशा की तरह ट्रैडिशनल लुक में खूबसूरत लग रही हैं. चारु-राजीव के नए घर में बेबी शावर की तैयारियां शानदार दिखी. फ्लॉवर डेकोरेशन किया गया है. चारु-राजीव की साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

चारु असोपा
  • 6/10

राजीव और चारु ने साथ में भी तस्वीरें क्लिक कराई हैं. एक फोटो में राजीव चारु के बेबी बंप को किस करते हुए दिखते हैं. कपल ने नए घर की बालकनी का नजारा दिखाते हुए बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की हैं.

चारु असोपा
  • 7/10

चारु और राजीव को फैंस बधाई दे रहे हैं. बीज कलर का कुर्ता और सफेद पायजामे में राजीव सेन हैंडसम लगे. बेबी शावर में सुष्मिता सेन की फैमिली नजर आई. सुष्मिता ने बेबी शावर के रस्में निभाईं.

चारु असोपा
  • 8/10


बुआ बनने को लेकर सुष्मिता सेन काफी एक्साइटेड हैं. सुष्मिता सेन भी इवेंट में एथनिक लुक में नजर आईं. सुष्मिता ने अपना लुक सिंपल रखा था. तस्वीरों में सुष्मिता सेन स्टनिंग दिखीं. बुआ बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी.
 

चारु असोपा
  • 9/10

चारु और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी. कपल ने गोवा में शादी की थी. इस साल मई में चारु ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया. सुष्मिता सेन ने बुआ बनने की खुशी में एक पोस्ट भी शेयर किया था. सुष्मिता ही नहीं उनकी बेटियां भी नन्हे मेहमान के स्वागत के लिए बेसब्र हैं.

Advertisement
चारु असोपा
  • 10/10

चारु असोपा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती हैं. चारु का अपना यूट्यूब चैनल भी है. जहां पर वे प्रेग्नेंसी से जुड़ी जानकारी और एक्सपीरियंस शेयर करती हैं. 


Photos: Charu Asopa Instagram

Advertisement
Advertisement