बिहार के महापर्व छठ पूजा अब देशभर में आस्था और विश्वास के साथ मनाई जाती है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पिछले कुछ सालों से छठ पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं देने से नहीं चूकते हैं. वहीं कुछ सेलेब्स छठ पर्व पर सिर्फ शुभकामना नहीं बल्कि इस पूजा में शामिल भी होते हैं. आइए जानें बिहार के उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को, जिनके यहां छठ की काफी महत्ता है.
रवि किशन
भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन का जन्म यूं तो मुंबई में हुआ है पर वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से हैं. अलग-अलग परिवेश में रहने वाले रवि किशन ने बिहारी सिनेमा में अपनी लार्जर देन लाइफ इमेज बनाई. वे भोजपुरी फिल्मों का बड़ा चेहरा हैं. ऐसे में छठ पर्व पर रवि किशन का संदेश ना आए, हो ही नहीं सकता. वे हर साल छठ महापर्व पर घाट भी जाते हैं और व्रतियों से मुलाकात करते हैं. पिछले साल उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में घाट छठी मैया का आशीर्वाद लेने घाट पर गए थे. उन्होंने घाट पर बेदी भी बनाई.
शत्रुघ्न सिन्हा
पटना, बिहार में जन्में शत्रुघ्न सिन्हा कई सालों से मुंबई में हैं. लगभग 9 साल पहले जब शत्रुघ्न सिन्हा मेजर हार्ट सर्जरी से उबर रहे थे, तब उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने एक्टर के जल्द ठीक होने के लिए छठ पूजा की थी. उन्होंने मुंबई में ही अपने घर पर छठी मैया के सारे व्रत रखे थे.
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के पश्चिम चंपारण में हुआ था. 17 साल की उम्र में वे पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए और फिर फिल्मों में करियर बनाने वे मुंबई पहुंच गए. यहीं उनकी शादी हुई और वे पिछले कई बरसों से महाराष्ट्र के रंग में ही घुल चुके हैं. लेकिन बचपन से छठ महापर्व को देखते आए मनोज को इस खास त्यौहार पर घर की याद आ ही जाती है. वे ट्विटर पर लोगों को बधाई भी देते हैं और अपने घर की याद भी साझा करते रहते हैं.
रतन राजपूत
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत बिहार की हैं. उनके पॉपुलर यूट्यूब वीडियोज हर किसी को पसंद है. क्षेत्रीय भाषा में बात करने से लेकर देसी अंदाज में खाना बनाने तक, रतन राजपूत का हर वीडियो बिहार के लोगों के बीच बेहद मशहूर है. जिस तरह दिवाली और होली में रतन राजपूत के फेस्टिव वीडियोज देखने को मिलते हैं, उसी तरह छठ पर भी एक्ट्रेस खास तैयारी करती हैं.
मोनालिसा
भोजपुरी फिल्मों की क्वीन मोनालिसा अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इस साल छठ महापर्व के लिए उनका पारंपरिक लुक काफी वायरल हो रहा है. मांग में सिंदूर और ऑरेन्ज साड़ी पहने मोनालिसा ट्रेडिशनल इंडियन लुक में शानदार नजर आईं. फिल्मों में तो उन्हें छठ करते देखा गया है, पर असल जिंदगी में भी वे छठी मैया का आशीर्वाद जरूर लेती हैं.
पंकज त्रिपाठी
बिहार में जन्में और पले-बढ़े एक्टर पंकज त्रिपाठी ने बचपन से ही घर और आस-पास के माहौल में छठ पर्व देखा है. मुंबई आने के बाद उनके और परिवार के लिए छठ करना जरा मुश्किल हो गया. दो साल पहले एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया था कि छठ पर्व पर उनकी मां व्रत रखती थीं और घर पर छठ के लोकगीतों की धुन सुनाई देती थी. पूरा गांव गंडकी नदी किनारे अर्घ्य देने पहुंचता था. खैर, अब मुंबई में पंकज को नदी का घाट तो नहीं मिलता पर सोशल मीडिया पर वे लोगों को छठ की शुभकामनाएं जरूर देते हैं.
नीतू चंद्रा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा भी बिहार की हैं. उन्होंने मुंबई में अपना करियर जरूर बनाया पर अपने घर-गांव और वहां की परंपरा को कभी नहीं भूलीं. इस साल भी छठ पर उनका म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.
🙏🙏🙏🙏 #jaichaathimaiya 😊 https://t.co/bXmfOUZgKX
— Nitu Chandra Srivastava (@1Neetuchandra) November 7, 2021