scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

स्कूल के दिनों में ऐसी दिखती थीं ग्लैमरस दीवा, फोटोज देखकर पहचानना मुश्किल

ट्व‍िंंकल-दीप‍िका-प्र‍ियंका
  • 1/9

हर किसी को अपना बचपन बहुत प्यारा होता है. इसी के साथ स्कूल के दिनों की यादें भी व्यक्त‍ि के दिन में खास जगह रहती है. बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने पुराने दिनों को तस्वीरों के जर‍िए फैंस संग साझा करते रहते हैं. कभी दोस्तों संग मजेदार पलों के किस्से तो कभी उनकी शरारतों को बयां करते हैं. हाल ही में ट्व‍िंकल खन्ना और दीया मिर्जा ने अपने स्कूल डेज की फोटो शेयर की है. इनमें उन्हें देख पहचान पाना मुश्क‍िल है. इनके अलावा बॉलीवुड के कई अन्य सेलेब्स के बचपन की तस्वीर खूब वायरल हुई थी. 
 

ट्व‍िंकल खन्ना 
  • 2/9

ट्व‍िंकल खन्ना 

ट्व‍िंकल खन्ना ने स्कूल के दिनों को याद कर अपना ओल्ड लुक साझा किया. टॉम बॉय लुक में ट्व‍िंकल को देख कई लोगों ने उन्हें उनके बेटे आरव जैसा बताया. ट्व‍िंकल की यह तस्वीर फैंस के लिए स्पेशल ट्रीट से कम नहीं था.  
 

रणवीर सिंह 
  • 3/9

रणवीर सिंह 

अपने फैशन और स्टाइल से सुर्ख‍ियां बटोरने वाले रणवीर सिंह की बचपन की तस्वीरें उनके आज की झलक देती हैं. उनकी एक थ्रोबैक फोटो में एक्अर स्कूल यूनिफॉर्म में गुड बॉय लुक में दिखे. रणवीर समय समय पर अपने बीते दिनों को याद करते रहते हैं. 
 

Advertisement
शाहरुख खान 
  • 4/9

शाहरुख खान 

बॉलीवुड के रोमांस किंग स्कूल के दिनों से ही हैंडसम लगते थे. कुछ दिनों पहले शाहरुख खान की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. इसमें शाहरुख अपने स्कूल फ्रेंड्स के साथ सयूनिफॉर्म में नजर आ रहे थे. शाहरुख के चेहरे पर मुस्कान ना सही पर एक चार्म जरूर है जो कि आज भी बरकरार है. 
 

प्र‍ियंका चोपड़ा 
  • 5/9

प्र‍ियंका चोपड़ा 

प्र‍ियंका चोपड़ा समय-समय पर अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती है. प्र‍ियंका ने बरेली के आर्मी स्कूल से अपनी हायर सेकेंडरी एजुकेशन पूरी की थी. यह तस्वीर प्र‍ियंका के स्कूल के दिनों की है जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ किसी स्कूल फंक्शन को लीड करती नजर आ रही हैं. 

दिशा पाटनी 
  • 6/9

दिशा पाटनी 

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी स्कूल के दिनों में बिल्कुल अलग दिखाई देती थीं. उनका सिंपल लुक किसी को भी तारीफ करने को मजबूर कर देगा. पिछले साल दिशा के स्कूल की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें एक्ट्रेस स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आईं. उनकी यह फोटो खूब पसंद की गई थी. 
 

दीप‍िका पादुकोण 
  • 7/9

दीप‍िका पादुकोण 

दीप‍िका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स को डिलीट करने से पहले अपने फोटो एल्बम से कई पुरानी तस्वीरें शेयर की थी. इनमें एक तस्वीर उनके स्कूल ट्र‍िप की थी, जिसमें एक्ट्रेस अपने स्कूल मेट्स के साथ नजर आईं. दीप‍िका आज भी अपने बचपन की तस्वीरों को सहेज कर रखती हैं. 

दीया मिर्जा 
  • 8/9

दीया मिर्जा 

दीया मिर्जा ने स्कूल फंक्शन से अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. इसमें वे अपने दोस्तों के साथ फैंसी ड्रेस में नजर आईं, जिसमें दीया ने मोर का लुक कैरी किया था. इस तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि दीया को बचपन से ही प्रकृति और जानवरों से लगाव था. 

अनुष्का शर्मा 
  • 9/9

अनुष्का शर्मा 

स्कूल फ्रेंड्स के साथ ग्रुप फोटो में अनुष्का को पहचान पाना मुश्क‍िल है. एक्ट्रेस बचपन की इस तस्वीर में ऑरेन्ज टी शर्ट में बैठी हुई नजर आ रही हैं. उनके चेहरे की मासूमियत आज भी वैसी ही है. इस फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था 'जब फोटोग्राफर ने Cheese....कहा तब हमारा रिएक्शन कुछ ऐसा था.'
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement