एक्ट्रेस कंगना रनौत सभी को मुंहतोड़ जवाब देने में माहिर हैं. इंसान कोई भी क्यों ना हो, अगर कंगना के खिलाफ बोला गया है तो एक्ट्रेस बिना देरी के ऐसा जवाब देती हैं कि दूसरे के लिए रिएक्ट करना मुश्किल हो जाता है.
इस समय कंगना की राजस्थान से कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा से बहस हो गई है. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर हरीश चंद्र मीणा ने कंगना की योग्यता पर सवाल उठा दिए.
उन्होंने सवाल खड़े किए कि हर मुद्दे पर कंगना क्यों अपनी राय रखती हैं. ट्वीट में लिखा- मैं हैरान हूं, कंगना के पास ऐसी कौन सी योग्यता है कि वे हर मुद्दे पर कमेंट करती हैं, या फिर वे सिर्फ सोशल मीडिया पर एक मोहरे की भूमिका अदा करती हैं.
आगे लिखा है- मैं कंगना रनौत की अकैडमिक और राजनीतिक योग्यता जरूर जानना चाहूंगा. अब जब सोशल मीडिया पर ये ट्वीट वायरल हुआ तो कंगना ने अपने ही स्टाइल में विधायक को जवाब दे दिया.
Am intrigued to know, what competence does @KanganaTeam have to comment on every topic,or is she just a pawn,in social media power play. Would like to know her academic/political credentials @SreenivasanJain @ravishndtv
— Harish Chandra Meena (@HC_meenaMP) February 5, 2021
एक्ट्रेस ने एक तरफ खुद को तो क्वीन बताकर संबोधित किया, वहीं सोशल मीडिया पर मौजूद कई दूसरे यूजर्स को बेवकूफ करार दिया. ट्वीट में लिखा- मेरी योग्यता...मैं तो खुद को एक एवरेज इंसान मानती हूं लेकिन कई बेवकूफों के बीच सोशल मीडिया पर मैं लीड करने के लिए बेस्ट हूं.
My credentials .... ha ha I truly believe I am an average human being but among so many fools here on social media I am the best person to lead ... so bow down to your Queen 👑 https://t.co/l2Xqf1QBe7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2021
कंगना आगे कहती हैं- आपको अपनी रानी के सामने झुकने की जरूरत है. एक्ट्रेस की ये तल्ख टिप्पणी उनके फैन्स को पसंद आ गई है. अब हरीश चंद्र मीणा इस पर क्या कहते हैं, इसका इंतजार रहेगा.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने नेताओं पर इस तरह की टिप्पणी की हो. पिछले साल शिवसेना सांसद संजय राउत संग उनकी तू-तू मैं-मैं तो पूरी दुनिया ने देखी थी.