2020 दीपिका पादुकोण के लिए अच्छा नहीं रहा, फ़िल्मों और शो की जगह एक के बाद एक विवाद. पहले तो जेएनयू में उनका जाना, जिस पर नेता से लेकर सोशल मीडिया पर दीपिका पर छींटाकशी हुई और अब ड्रग्स मामले में उनका कथित रूप से नाम आना. कॉर्पोरेट जगत में उनकी साख को नुकसान पंहुचा रहे हैं. करीब डेढ़ साल से कोई फिल्म का नहीं आना और फिर शादी. दीपिका के ढलते करियर और कॉर्पोरेट दुनिया के रसूक की गिरावट का इशारा करता है?
(रिपोर्ट- अमित त्यागी)
कॉर्पोरेट वर्ल्ड में चर्चा है कि दीपिका का एक के बाद इस तरह विवादों में पड़ना उनकी मार्केट वैल्यू के लिए घातक हो सकता है, जो एक ज़माने में बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स यानी शाहरुख़, सलमान खान और आमिर खान से भी ज़्यादा था. कहा जहा है कि पिछले तीन सालो में दीपिका, विराट कोहली और अक्षय कुमार देश के सबसे ज़्यादा बिकाऊ ब्रांड्स हैं. देखना होगा कि ड्रग्स के इस कांड में उनके नाम आने के प्रकरण को वो कैसे हैंडल करती है.
अगर उनकी फिल्मों और ब्रांड्स के साथ जुड़े होने की कीमत आंकी जाए को लगभग 100 करोड़ के करीब होगी. खबर है कि दीपिका एक विज्ञापन के शूट के लिए करीब 8 करोड़ लेती हैं. यानी बॉलीवुड की आज की एक्ट्रेसेज में वो सबसे ऊपर हैं.लेकिन अब पहली जैसी बात नहीं है. दीपिका की आखिरी हिट फिल्म थी 2018 में पद्मातवत थी. उसी साल उन्होंने अपने को-स्टार रणवीर सिंह के साथ शादी भी की. इस शादी के बाद वो बहुत चुनिंदा फिल्मो में काम कर रही हैं. 2019 में दीपिका की साख और रसूक बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स और क्रिकेटर्स से भी ज़्यादा थी, लेकिन 2020 में ये काफी घट गई.
अक्षय कुमार और विराट कोहली जैसे नाम ब्रांड वैल्यू में दीपिका से आगे हैं. दीपिका के बाद अगर कोई अभिनेत्री हैं, जिसका ब्रांड वैल्यू है तो वो है आलिया भट्ट. बॉलीवुड और क्रिकेट में केवल ये दोनों ही अभिनेत्रियां हैं जो ब्रांड हैं.
लेकिन हाल ही हैं दीपिका ढेर सारे विवादों में रहीं. पहले फिल्म छपाक और उसको लेकर जेनयू का विवाद, फिर फिल्म छपाक का फ्लॉप होना दीपिका के ब्रांड के लिए नुकसान वाला रहा. अब फिल्म इंडस्ट्री और ड्रग्स की दुनिया में उनके नाम का शामिल होना दीपिका के ब्रांड को काफी नुकसान पंहुचा रहा हैं. वैसे दीपिका अपने हर विवाद और पर्सनल लाइफ को काफी सहजता से हैंडल करती हैं.
जहां रणवीर सिंह के साथ उनकी शादी ने उन्हें चर्चा में रखा. इस शादी के बाद दीपिका का फ़िल्मी पर्दे पर काम कम हो गया. बॉलीवुड में ज़्यादातर एक्ट्रेस शादी के बाद काम कम कर देती है. लेकिन दीपिका अपने विज्ञापन, पब्लिक अपीरियंस और सोशल मीडिया से भी काफी कमाती हैं. साथ में वो भी प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. ऐसा ही कुछ हाल दीपिका के साथ अपना करियर शुरू करने वाली अनुष्का शर्मा का भी है.
दीपिका अभी भी देश के करीब 21 ब्रांड्स से जुड़ी हैं. जिनमें ब्यूटी ब्रांड्स, ज्वैलरी ब्रांड, एयरलाइन्स, बैंकिंग वाले बड़े नाम हैं. साथ ही और विदेश की कई कॉर्पोरेट संस्थाओं का हिस्सा हैं.
मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी होने होने की वजह से दीपिका ने बेंगलुरु में अपने बचपन से ही पिता की लोकप्रियता को देखा. पढ़ाई के बाद मॉडल बनीं और कन्नड़ फिल्मों से शुरुआत की. 15 साल पहले मुंबई आईं और मशहूर मॉडल बनकर चमकी. 2007 में उन्होंने शाहरुख़ के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम ' में डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस फिल्म की कामयाबी के बाद दीपिका की स्माइल, पर्सनालिटी, खूबसूरती और अदाओं के ढेरो फैंस बन गए.
कुछ फ्लॉप्स के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्में जैसे गोलियों की रासलीला: राम लीला, चेन्नई एक्सप्रेस, बाजीराव मस्तानी, पीकू, ये जवानी है दीवानी और कॉकटेल उनकी सुपर हिट फिल्मे हैं. दीपिका ने हॉलीवुड फिल्म XXX: Return of Xander Cage में विन डीज़ल के साथ भी काम किया.
आने वाले समय में वो फिल्म 83 में एक छोटे से रोल में दिखेंगी. इसके अलावा वो आजकल धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं.
यानी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने अपने साथ की एक्ट्रेस जैसे कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, कंगना रनौत को काफी पीछे छोड़ दिया. कहा जाता कि विश्व विख्यात मैगज़ीन फोर्ब्स के अनुसार विश्व की सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली अभिनेत्रियों में दीपिका टॉप 10 की लिस्ट में आती हैं.