scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही इन स्टार्स ने रचाई शादी, बाद में हुए फेमस

आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप, सुनील शेट्टी-माना शेट्टी
  • 1/9

बॉलीवुड इंटस्ट्री में कई सारे ऐसे कपल्स हैं जिनके बीच का प्यार देखकर फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. कई सारे कपल्स तो इसमें ऐसे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के बाद शादी की. मगर कुछ ऐसे भी हैं जिनकी शादी पहले ही हो गई थी और बाद में उन्होंने बॉलीबुड डेब्यू किया और पॉपुलर हुए. बता रहे हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में. 

सुनील शेट्टी-माना शेट्टी
  • 2/9

सुनील शेट्टी जब फिल्मों में नहीं आए थे उस दौरान ही एक रेस्तरां में उन्होंने माना शेट्टी को देखा था. वो उन्हें इतनी पसंद आ गई थीं कि वे माना से मिलने को बेकरार हो गए थे. इसके लिए उन्होंने अपने दोस्त से कह कर एक पार्टी अरेंज कराई ताकि सुनील माना से मिल सकें. उस समय सुनील ने फिल्मों में डेब्यू नहीं किया था.

आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप
  • 3/9

आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं और वाइफ ताहिरा संग उनकी शानदार बॉन्डिंग फैंस का ध्यान आकर्षित करती है. मगर दोनों का साथ चंद सालों का नहीं है. उनका साथ बहुत पुराना है. आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में विक्की डोनर फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. मगर आयुष्मान ने ताहिरा से साल 2011 में ही शादी कर ली थी. 

Advertisement
बोमन ईरानी-जेनोबिया ईरानी-
  • 4/9

बोमन ईरानी ने तो उम्र के उस पड़ाव पर बॉलीवुड में डेब्यू किया है जब एक्टर अपने करियर का आधा हिस्सा खत्म कर चुके होते हैं. एक्टर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत के बहुत पहले ही जेनोबिया ईरानी से शादी कर ली थी.

सरिता संग आर माधवन
  • 5/9

कई बार ऐसा देखा गया है कि स्टार्स बॉलीवुड का पहले हिस्सा होते हैं फिर वे शादी करते हैं. मगर 3 इडियट्स एक्टर आर माधवन के साथ भी ऐसा नहीं है. उन्होंने सरिता से अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही शादी कर ली थी. आर माधवन ने साल 1999 में फिल्म रहना है तेरे दिल में से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

आमिर खान-रीना दत्ता
  • 6/9

आमिर खान ने अपना डेब्यू साल 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक फिल्म से किया था. बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि बॉलीवुड डेब्यू के 2 साल पहले यानी साल 1986 में उन्होंने रीना दत्ता से शादी कर ली थी.

राज कपूर-कृष्णा राज कपूर
  • 7/9

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर तो इंडस्ट्री के ट्रेंडसेटर एक्टर-डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने फिल्मों में रोमांस तो बहुत किया मगर शादी उनकी भी बॉलीवुड डेब्यू से पहले हो गई थी. 

शाहरुख खान और गौरी खान
  • 8/9

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान एक जुनूनी शख्सियत हैं. उन्हें इसके अलावा किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है. मगर ताज्जुब की बात तो ये है कि शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस का टैग तो उनकी शादी के बाद ही मिला. शाहरुख ने गौरी खान से साल 1991 में शादी की थी वहीं उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म दीवाना साल 1992 में रिलीज हुई थी.

गुरमीत चौधरी और देबीना
  • 9/9

टीवी के राम गुरमीत चौधरी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू बहुत बाद में किया था. हालांकि वे टीवी का हिस्सा तो थे ही. उन्होंने देबीना से साल 2011 में शादी की थी. जबकि उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ साल 2015 में फिल्म खामोशियां से. 

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement