scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मालदीव की खूबसूरत लोकेशन पर छुट्टियां मना रहीं डेजी शाह, वायरल हुईं तस्वीरें

डेजी शाह
  • 1/9

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स बीते दिनों मालदीव में छुट्टियां मनाते नजर आए हैं. रकुलप्रीत, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू के बाद अब डेजी शाह इस खूबसूरत लोकेशन पर छुट्टियां मनाती नजर आईं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें डेजी समंदर किनारे एन्जॉय करती दिखाई पड़ रही हैं.

डेजी शाह
  • 2/9

डेजी इन कमाल की तस्वीरों में रेत पर चिल करती, समंदर को निहारती, इनफिनिटी पूल में जुल्फें लहराती और नीले पानी में लेटी नजर आ रही हैं.

डेजी शाह
  • 3/9

डेजी की इन तस्वीरों को लाखों की तादात में लाइक और शेयर मिले हैं. कमेंट बॉक्स में लोगों ने उनके लुक से लेकर इस खूबसूरत लोकेशन तक की तारीफें की हैं.

Advertisement
डेजी शाह
  • 4/9

एक तस्वीर के कैप्शन में डेजी ने लिखा, "अगली बार तक के लिए... शुक्रिया. आप लोगों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इस बात की तसल्ली करने में कि इस मुश्किल कोविड काल में मेरी वैकेशन्स कमाल की रहें."

डेजी शाह
  • 5/9

बता दें कि इस साल फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर, टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी, नेहा धूपिया-अंगद बेदी और काजल अग्रवाल-शिबानी दांडेकर भी मालदीव की एग्जॉटिक लोकेशन पर छुट्टियां मनाने जा चुके हैं.

डेजी शाह
  • 6/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो रेस-3 के बाद डेजी जल्द ही फिल्म गुजरात-11 में काम करती नजर आएंगी. गुजराती भाषा में बन रही इस फिल्म में वह दिव्या चौहान का किरदार करती दिखाई पड़ेंगी.

डेजी शाह
  • 7/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो रेस-3 के बाद डेजी फिल्म गुजरात-11 में काम करती नजर आई थीं. गुजराती भाषा में बनी इस फिल्म में वह दिव्या चौहान का किरदार करती दिखाई पड़ी थीं.

डेजी शाह
  • 8/9

इसके बाद से डेजी की किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं की गई है. फैन्स अब इंतजार में हैं कि कब उनकी नई फिल्म की घोषणा होगी.

डेजी शाह
  • 9/9

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement
Advertisement