शाहरुख खान की अगली फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर आ गया है. इसका पहला सीन ही सीधा शाहरुख की आइकॉनिक लव स्टोरी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की याद दिलाता है. क्योंकि यहां भी शाहरुख खान ट्रेन के दरवाजे पर खड़े हुए हैं. वैसे, अगर ध्यान से सोचा जाए तो शाहरुख के करियर में एक और लव स्टोरी है जो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से भी ज्यादा आइकॉनिक है. ये है शाहरुख खान और ट्रेनों की लव स्टोरी.
अपने फिल्म करियर में शायद ही कोई हीरो इतनी बार ट्रेनों में नजर आया हो, जितना शाहरुख खान. उनकी तमाम फिल्मों में ऐसे सीन हैं, जब ट्रेनें फिल्म की बदलती कहानी की गवाह रही हैं.
ट्रेन और शाहरुख का साथ सबसे ज्यादा 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से याद किया जाता है. फिल्म में शाहरुख और काजोल की पहली मुलाकात ट्रेन में ही हुई थी.
DDLJ के क्लाइमेक्स सीन में, शाहरुख और काजोल का प्यार सारी मुश्किलों से उबरने के बाद एक ट्रेन के सफर पर ही खत्म होता है.
शाहरुख ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में DDLJ वाले सीन को ही रीक्रिएट किया था. इस बार उन्होंने ट्रेन के गेट पर खड़े होकर, दीपिका पादुकोण के लिए हाथ बढ़ाया था.
ट्रेन की छत पर 'छैयां छैयां' गाने पर नाचते शाहरुख को कोई भी फिल्म दर्शक कभी नहीं भूल सकता. फिल्म की कहानी में शाहरुख के अंदर ये दीवानगी, मनीषा कोइराला से मुलाकात के बाद आती है.
करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अंजलि (काजोल) का जाना और शाहरुख खान का प्लेटफॉर्म पर खड़े रह जाना, एक कमाल का मोमेंट था. फिल्म की कहानी में इस मोमेंट की इमोशनल वैल्यू बहुत सॉलिड थी.
शोमैन कहे जाने वाले सुभाष घई ने भी 'परदेस' में ट्रेन में बैठे शाहरुख और महिमा को एक इमोशनल पॉइंट पर दिखाया था.
आशुतोष गोवारिकर की 'स्वदेस' में शाहरुख की ट्रेन जर्नी, उन्हें अपने अंदर की इमोशनल जर्नी पर ले जाती है. चाय बेच रहे लड़के को देखकर शाहरुख जिस तरह भावुक होकर रोने लगते हैं, वो इंडियन सिनेमा के सबसे यादगार सीन्स में से एक है.
शाहरुख हमेशा ट्रेन में रोमांस करते ही नहीं दिखे. बल्कि 'रा वन' में शाहरुख का वर्चुअल अवतार जी-वन, मुंबई लोकल में एक्शन सीन करता नजर आया था.
डायरेक्टर यश चोपड़ा ने 'इश्क शावा' गाने में शाहरुख और कटरीना के बीच एक हिस्सा ट्रेन पर फिल्माया था. ये इन दोनों के किरदारों की जर्नी का सिंबल था.
'छैयां छैयां' कोरियोग्राफ करने वाली फराह खान ने जब 'मैं हूं ना' बनाई, तो उन्होंने शाहरुख को रेलवे स्टेशन पर एक शानदार एंट्री सीन दिया.