scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

किसान प्रोटेस्ट से चर्चा में आये एक्टर दीप सिद्धू, वकालत से एक्टिंग तक ऐसा है सफर

दीप सिद्धू
  • 1/8

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू फैंस के फेवरेट हैं. दीप ने पंजाबी फिल्म रमता जोगी में काम कर बड़ा नाम कमाया है. इन दिनों दीप सुर्खियों में छाए हुए हैं. किसानों के हक में बात करने और किसानों के साथ दिल्ली तक मार्च करने के लिए उनके नाम की खूब चर्चा हो रही है. साथ ही उनका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. अगर आप दीप सिद्धू के बारे में नहीं जानते, तो आइये हम आपको बताएं. 
 

 दीप सिद्धू
  • 2/8

दीप सिद्धू का जन्म पंजाब के मुक्तसर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. दीप ने Kingfisher Model Hunt को जीता था. इसके बाद वह  Grasim Mr. India का हिस्सा बने और Grasim Mr. Personality और Grasim Mr. Talented जीता. 
 

दीप सिद्धू
  • 3/8

इसके अलावा दीप सिद्धू ने मुंबई के मशहूर डिजाइनर्स रोहित गांधी, हेमंत त्रिवेदी और अन्य के लिए रैंप वॉक की. लेकिन जल्द ही सिद्धू को समझ आया कि वह मॉडलिंग की दुनिया से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मॉडलिंग छोड़कर लॉयर बनने की प्रैक्टिस शुरू कर दी. 
 

Advertisement
 दीप सिद्धू
  • 4/8

अपनी लॉ की पढ़ाई का इस्तेमाल करते हुए दीप सिद्धू ने लॉयर की प्रैक्टिस शुरू की. दीप को बतौर लीगल एडवाइजर उनका पहला जॉब एक मीडिया कंपनी में मिला था. इसके बाद उन्होंने Hammonds नाम के एक ब्रिटिश लॉ फर्म में काम किया. 
 

दीप सिद्धू
  • 5/8

Hammonds वो ब्रिटिश लॉ फर्म था जो हॉलीवुड के कई अलग-अलग स्टूडियोज जैसे डिज्नी, सोनी पिक्चर्स संग अन्य का मैनेज करता था. इसके बाद दीप सिद्धू बालाजी टेलीफिल्म्स के लीगल हेड बने. यहां उन्होंने साढ़े तीन सालों तक काम किया. बालाजी टेलीफिल्म्स में ही काम करते हुए दीप को एकता कपूर ने एक्टिंग करने की सलाह दी थी, जो उन्होंने तब नहीं मानी थी. 
 

दीप सिद्धू
  • 6/8

साल 2015 में दीप सिद्धू ने फिल्म रमता जोगी से अपना डेब्यू किया था. इस पंजाबी फिल्म को सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपने प्रोडक्शन हाउस विजयता फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया था. रमता जोगी फिल्म को खूब पसंद किया गया और वहीं से दीप सिद्धू को पहचान भी मिली. 
 

दीप सिद्धू
  • 7/8

इसके अलावा दीप सिद्धू फिल्म जोरा 10 नंबरिया में भी नजर आ चुके हैं. यह फिल्म हिट रही थी. अब जल्द ही दीप फिल्म जोरा के सीक्वल जोरा - द सेकंड चैप्टर में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म साढे आले में भी काम किया है. इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. 
 

 दीप सिद्धू
  • 8/8

Photos: Facebook/@imdeepsidhu

Advertisement
Advertisement