scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

NCB के सवालों का जवाब देने पहुंचीं दीप‍िका पादुकोण, सामने आई तस्वीरें

दीप‍िका पादुकोण
  • 1/9

ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने के बाद दीप‍िका पादुकोण सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. एनसीबी द्वारा समन भेजने के बाद शन‍िवार को दीप‍िका पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं. वे अकेले ही एनसीबी के दफ्तर पहुंची हैं. एनसीबी के ऑफिस से देखें दीप‍िका की तस्वीरें.
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 2/9

दीप‍िका पादुकोण एनसीबी के ऑफिस सुबह 10 बजे पहुंच गईं. सलवार सूट पहने दीप‍िका कॉन्फ‍िडेंस के साथ चलती नजर आईं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. 
 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 3/9

इससे पहले चर्चा थी कि दीप‍िका के साथ उनके पति एक्टर रणवीर सिंह भी एनसीबी की पूछताछ में शामिल होंगे. बाद में एनसीबी ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें रणवीर की ओर से ऐसी कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है. समन सिर्फ दीप‍िका को भेजा गया है इसल‍िए पूछताछ में वही मौजूद होंगी. 
 

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण
  • 4/9

दीप‍िका का नाम सबसे पहले जया साहा और कर‍िश्मा प्रकाश के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में सामने आया था. इसमें दीप‍िका, कर‍िश्मा से ड्रग्स के बारे में पूछ रही थीं. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 5/9

धीरे-धीरे जब बातें और खुली तो पता चला क‍ि दीप‍िका ही उस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन थीं. उन्होंने कर‍िश्मा से हैश के बारे में पूछा था. उन्होंने कर‍िश्मा से ड्रग्स को लेकर सवाल किया था- 'माल है क्या'. जिसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. 
 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 6/9

दीप‍िका गुरुवार रात गोवा से मुंबई लौटी हैं. वे गोवा में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूट‍िंग कर रही थीं. लेक‍िन एनसीबी द्वारा रिया चक्रवर्ती से हुए पूछताछ में जब बॉलीवुड सितारों के नाम आए तो उनका कनेक्शन दीप‍िका से भी जुड़ता दिखा. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 7/9

इसके बाद एनसीबी ने दीप‍िका को समन भेजा. दीप‍िका को शुक्रवार को एनसीबी के सामने पेश होना था, लेक‍िन उन्होंने एक दिन की मोहलत मांगते हुए शन‍िवार को हाज‍िर होने का आग्रह किया. दीप‍िका से पहले एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एनसीबी की पूछताछ में शामिल हुई थीं. वे शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर पहुंची थीं. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 8/9

दीप‍िका के साथ-साथ शन‍िवार को श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की जाएगी. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 9/9

सूत्रों के मुताबिक दीप‍िका अपना बयान टाइप्ड फॉर्मेट में देंगी. उनके द्वारा दिए गए बयान एनसीबी के अफसर टाइट फॉर्मेट में सुरक्ष‍ित रखेंगे. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement