बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने फैशन सेंस के लिए बखूबी जानी जाती हैं. यह एक शानदार एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने अपने काम, लगन और मेहनत के भरोसे ही दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. दीपिका ने रणवीर सिंह संग शादी रचाई है. दोनों की जोड़ी फैन्स को कपल गोल्स देती नजर आती है.
सोशल मीडिया पर फैन्स और फॉलोअर्स दोनों की साथ में एक झलक पाने के लिए तरसते हैं. जब भी दोनों साथ में स्पॉट होते हैं, चर्चा का विषय बनते हैं. रणवीर सिंह भी अपने आप में एक फैशन आयकॉन हैं.
प्रमोशन्स के दौरान दीपिका पादुकोण ने नियॉन पिंक गाउन पहनना चुना. इसकी स्लीव्ज स्वान शेप में थीं और पीछे बड़ी सी वेल थी. वहीं, रणवीर सिंह गूची द्वारा तैयार किए पैंट सूट में नजर आए, जिसके साथ एक्टर ने ब्राउन कैप कैरी की. सोशल मीडिया पर सभी का एक वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है.
दीपवीर बेस्ट ड्रेस्ड कपल्स में शुमार किए जाते हैं. हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. दरअसल, दोनों ही साउदी अरेबिया के जेडाह में फिल्म '83' के प्रमोशन्स के लिए गए हुए हैं.
इनके साथ फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान, मिनी माथुर और टीम के कई और लोग भी मौजूद रहे. सभी प्राइवेट प्लेन से जेडाह पहुंचे हैं. फिल्म कपिल देव और 1983 वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है. इस प्रमोशन में कपिल देव अपनी पत्नी रोमी संग मौजूद रहे.
दीपिका पादुकोण की ड्रेस माइकल किंको द्वारा तैयार की हुई है. दीपिका ने अपने इस आउटफिट के साथ चॉपर्ड द्वारा डिजाइन किए डायमंड डैंगलर्स कैरी किए थे. इसमें बीच में एक बड़ा सा एम्रेल्ड लगा नजर आया.
इस फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. इंस्पायरिंग स्पोर्ट्स ड्रामा से इंस्पिरेशनल सॉन्ग 'लहरा दो' लॉन्च करने के बाद, निर्माताओं ने फिल्म से एक और गाना 'बिगड़ने दे' लॉन्च कर दिया है. इसमें रणवीर सिंह और बाकी एक्टर्स मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. उनके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की फिल्म '83', 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है.