scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Cannes 2022 Day 3: रेड गाउन में Deepika Padukone का क्लासी लुक, किलर पोज से लूटी महफिल

 दीपिका पादुकोण
  • 1/8

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) ने अपनी खूबसूरती से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया है.  रेट्रो शर्ट-ट्राउजर, सीक्वेन साड़ी और ब्लैक सूट में महफिल लूटने के बाद दीपिका पादुकोण का न्यू लुक सामने आ चुका है. 

 दीपिका पादुकोण
  • 2/8

दिल थाम कर बैठिये जनाब. कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर दीपिका ने अपने अमेजिंग लुक्स से लोगों के दिल किल कर दिये हैं. इस बार वो रेड गाउन में हर किसी का ध्यान खींचती दिखीं. 
 

 दीपिका पादुकोण
  • 3/8

गुरुवार को आर्मगेडन टाइम (Armageddon Time) के प्रीमियर में जैसे ही दीपिका रेड गाउन पहन कर रेड कारपेट पर उतरीं हर किसी की निगाहें उन पर थम कर रह गईं. ये दूसरा मौका है जब रेड कारपेट पर चलकर दीपिका ने हर किसी का मन खुश कर दिया है. 

Advertisement
 दीपिका पादुकोण
  • 4/8

रेड कलर के गाउन पर दीपिका ने लाइट कलर का मेकअप किया हुआ था. इसके साथ ही गेल में एक स्टाइलिश नेकपीस पहना हुआ. मैसी पोनी और रेड गाउन में दीपिका का कुल काफी क्लासी लगा. 

 दीपिका पादुकोण
  • 5/8

रेड कारपेट पर चलते हुए दीपिका पादुकोण काफी स्टनिंग लगीं, जिसने उन्हें देखा बस देखता ही रह गया. इससे पहले दीपिका के रेट्रो लुक की भी काफी चर्चा हुई थी. 

 दीपिका पादुकोण
  • 6/8

15 साल पहले दीपिका पादुकोण ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इस दौरान उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उन्हें कान्स की जूरी बनने का मौका मिलेगा. 

 दीपिका पादुकोण
  • 7/8

एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने इस बात का जिक्र भी किया था. बीते कुछ सालों में दीपिका ने जिस तरह अपने करियर में ग्रो किया है. वो वाकई काबिले-ए-तारीफ है. 

 दीपिका पादुकोण
  • 8/8

विदेश में भारत को रिप्रेजेंट कर रहीं दीपिका ने अब तक अपने किसी भी लुक से फैंस को निराश नहीं किया है. ये तो बस शुरुआत है. आगे-आगे देखिये दीपिका क्या कमाल करने वाली हैं. रेड गाउन में आपको दीपिका कैसी लगीं?

फोटोज- इंस्टाग्राम
 

Advertisement
Advertisement