scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

भीड़ में दीपिका के जिस बैग को खींचने की हुई कोशिश, जानें कितनी है कीमत

दीपिका
  • 1/7

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक वीडयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस का पर्स चुराने की एक नाकामयाब कोशिश की गई.

दीपिका
  • 2/7

वायरल वीडियो मुंबई के खार इलाके का है जब दीपिका एक फूड आउटलेट पर खाने गई थीं. जब एक्ट्रेस वहां से वापस आ रही थीं, तभी उन्हें फैन्स की भारी भीड़ ने घेर लिया.

दीपिका
  • 3/7

अब वैसे तो दीपिका अपने फैन्स को देख खुश हुईं और उन्होंने अपना हाथ हिला सभी का अभिवादन भी किया, लेकिन हैरानी तब हुई जब एक महिला ने एक्ट्रेस का पर्स खींचने की कोशिश की.

Advertisement
दीपिका
  • 4/7

जब दीपिका अपनी गाड़ी में बैठने वाली थीं, तभी किसी महिला ने साइड से उनका पर्स खींचा. ये अलग बात है कि वो महिला अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाई और एक्ट्रेस भी सुरक्षित अपनी गाड़ी में बैठ गईं.

दीपिका
  • 5/7

वैसे जिस पर्स को लेकर इतनी चर्चा हो रही है. दीपिका वायरल वीडियो में 1.6 लाख रुपये का पर्स लेकर जाती दिख रही हैं.

दीपिका
  • 6/7

Saint Laurent Sac De Jour Nano ब्रांड के इस खूबसूरत पर्स पर बेहतरीन एंब्राइडी भी दिख रही है. दीपिका ने अपनी आउटफिट के लिहाज से ही ये पर्स फ्लॉन्ट किया है.
 

दीपिका
  • 7/7

वैसे वीडियो में दीपिका का कैजुअल अटायर भी दिल जीत रहा है. कम मेक अप और पैरों में डेनिम पहने दीपिका का लुक सभी को इंप्रेस कर गया है. उनकी इस आउटफिट में कई तस्वीरें ट्रेंड कर गई हैं.
 

Photo Credit- Yogen Shah

Advertisement
Advertisement