कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है. इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस का फिल्म फेस्टिवल से पहला लुक सामने आ चुका है. (फोटो क्रेडिट- Shaleena Nathani official / The House Of Pixels)
स्टाइलिस्ट शलीना ननथानी ने दीपिका का लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस बार दीपिका पादुकोण ने इंडियन डिजाइनर को पहनना चुना है. सब्यासाची के आउटफिट में दीपिका पादुकोण बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
Introducing the jury for the 75th annual #CannesFilmFestival. pic.twitter.com/gWrky6hliI
— Ramin Setoodeh (@RaminSetoodeh) May 17, 2022
लुक की बात करें तो दीपिका ने हल्के ग्रीन कलर की पैंट्स पहनी हैं. इसके साथ ही ऑफ व्हाइट प्रिंटेड शर्ट कैरी की है. बालों को बांधकर उसपर स्कार्फ लपेटा हुआ है. हाथ में ब्राउन लेदर स्ट्रैप की विंचेड घड़ी बांधी हुई है.
Quand Vincent Lindon s’exprime sur sa présidence du jury, on ressent la passion. Son leitmotiv ? « Redevenir le spectateur qu’on était enfant. »#Cannes2022 pic.twitter.com/D6gTU4tnvF
— We Love Cinema (@welovecinemafr) May 17, 2022
Queen of bollywood 🤩👑!!#DeepikaPadukone #DeepikaAtCannes #Queen #Cannes2022 pic.twitter.com/EA3nSRlHUp
— Deepina♡︎ (@xrdeepi) May 17, 2022
पैंट्स और शर्ट के साथ लेदर ब्राउन बेल्ट लगाई है. इसके साथ ही इस आउटफिट के साथ दीपिका पादुकोण ने अनकट डायमंड्स और एम्रेल्ड सूरोस्की हैवी नेकपीस पहना है.
हैवी डिजाइनिंग नेकपीस के साथ ही दीपिका ने हैवी बीड्स वाली हील्स कैरी की हुई हैं. न्यूड मेकअप किया हुआ है. साथ ही हल्के डायमंड ईयररिंग्स पहने हैं. समंदर किनारे दीपिका वॉक करते हुए पोज दे रही हैं.
दीपिका पादुकोण का यह आउटफिट सब्यासाची ट्रॉपिक ऑफ कैल्कटा कलेक्शन से है. दीपिका पादुकोण के इस लुक की चर्चा हर ओर हो रही है. फैन्स को यह लुक बेहद पसंद आ रहा है.
एक फैन ने लिखा, "OMG, दीपिका तुम प्यार हो." एक और फैन ने लिखा, "इस साल हम साड़ी भी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं." दीपिका पादुकोण ने इस बार जूरी मेंबर्स में फ्रेंच एक्टर विन्सेंट लिंडन को ज्वॉइन किया है.
इसके अलावा इस जूरी लिस्ट में एक्टर-डायरेक्टर Rebecca Hall, Noomi Rapace और इटैलियन एक्टर Jasmine Trinca भी शामिल हैं.
इसके अलावा इसमें डायरेक्टर असगर फरहादी, Ladj Ly, Jeff Nichols और Joachim Trier इस पैनल का हिस्सा हैं. लिंडन इस बार के 75वें एडिशन के प्रेसिडेंट बने हैं.