बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही इस फिल्म में दीपिका को अब तक के सबसे बोल्ड कैरेक्टर में देखा जाएगा. गहराइयां में दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच फिल्माए गए इंटीमेट सीन्स सुर्खियां बटोर रहे हैं.
दोनों के बीच फिल्माए गए रोमांटिक से लेकर किसिंग सीन्स की जबरदस्त चर्चा है. एक इंटरव्यू में दीपिका से पूछा गया कि क्या उन्होंने इंटीमेट सीन्स के लिए पति रणवीर सिंह की परमिशन ली थी? जानें इसके जवाब में एक्ट्रेस ने क्या कहा.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में दीपिका ने कहा- अगर हम इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं तो ये बेवकूफी है. मेरे हिसाब से हमारे लिए ये सबसे जरूरी बात है. मैं कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं. मैं मानती हूं कि रणवीर भी नहीं पढ़ते होंगे. मेरे ख्याल से ये Yuck है. ये बेवकूफी भरा जैसा लगता है.
दीपिका ने बताया उनके पति रणवीर सिंह को फिल्म गहराइयां को लेकर उनपर गर्व है. दीपिका ने कहा- मुझे लगता है रणवीर को गर्व है. उन्हें इस फिल्म पर गर्व है जो हमने बनाई है. रणवीर को मेरी परफॉर्मेंस पर प्राउड है.
शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म गहराइयां मॉर्डन रिलेशनशिप्स के बारे में है. दीपिका के अलावा अनन्या पांडे, धैर्य करवा, सिद्धांत चतुर्वेदी इस फिल्म में लीड रोल में हैं. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं.
गहराइयां की स्टारकास्ट इनदिनों फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में बिजी हैं. प्रमोशन से दीपिका के स्टनिंग लुक्स ने सोशल मीडिया पर कहर बरपाया हुआ है. दीपिका के ग्लैमरस लुक्स को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
दीपिका और सिद्धांत की फिल्म में केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा है. दोनों की पेयरिंग रिफ्रेशिंग लगी है. मूवी का गाना डूबे डूबे चार्टबस्टर पर छाया हुआ है. देखना होगा फिल्म रिलीज के बाद क्या धमाल मचाती है.