scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सिर से लेकर पैर तक Deepika Padukone का ब्राइट रेड लेटेक्स लुक, यूजर्स बोले- जोमैटो बॉय लग रही

दीपिका पादुकोण
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कई दफा अपने फैशन चॉइसेज से फैंस को हैरान किया है. तभी तो उनके इन रिस्की फैशन सेंस को पति रणवीर सिंह से कंपेयर किया जाता है. शुक्रवार को एक बार फिर दीपिका को अपने आउटफिट की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. 

दीपिका पादुकोण
  • 2/8

दीपिका शुक्रवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. वे फिल्म पठान की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना हो रही थीं. तब पैपराजी ने दीपिका पादुकोण को कैमरे में कैद किया. दीपिका से पहले शाहरुख स्पेन के लिए निकले थे. उनके जेस्चर की जहां हर ओर तारीफ हो रही है, वहीं दीपिका ट्रोल.

दीपिका पादुकोण
  • 3/8

अब बात करते हैं दीपिका के आउटफिट की. वे ऑल रेड लुक में दिखीं. एक्ट्रेस ने रेड लेटेक्स पैंट्स, रेड टर्टल नेक पुलओवर, रेड लेटेक्स कैप पहनी थी. उफफफ.... बहुत ज्यादा रेड हो गया ना?

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/8

अपने इस रेड लुक को दीपिका पादुकोण ने पिंक हाई हील्स के साथ टीमअप किया. ट्रैवलिंग के लिए यूजर्स को दीपिका का ये आउटफिट जरा भी कंफर्टेबल नहीं लगा. कई लोगों ने तो दीपिका को रणवीर सिंह से कंपेयर कर दिया. कुछ यूजर्स ने तो दीप‍िका की तुला जोमैटो डिलीवरी बॉय से तक कर दी. 

दीपिका पादुकोण
  • 5/8

उनका कहना है कि दीपिका का फैशन सेंस भी रणवीर सिंह के साथ रहकर खराब होता जा रहा है. एक शख्स ने लिखा- ये मजाक दिख रही हैं. लग रहा जैसे रणवीर ने इनका वार्डरोब डिजाइन किया हो.
 

दीपिका पादुकोण
  • 6/8

दूसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान, ये क्या पहनकर आ गई, बचपन में एक आइसक्रीम आती थी पाइप में बिल्कुल वैसी लग  रही है. एक यूजर का कमेंट काफी फनी था. उसने लिखा- रणवीर सिंह ने उसको भी अपने जैसा रंगीला बना दिया.
 

दीपिका पादुकोण
  • 7/8

लोगों को दीपिका पादुकोण की ये लैटेक्स पैंट बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं लगी. दीपिका के इस OOTD लुक्स की हर जगह चर्चा हो रही है. एयरपोर्ट पर दीपिका ने स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज दिए. उनकी स्माइल पर फैंस फिदा हैं लेकिन लुक्स को देख अपसेट.

दीपिका पादुकोण
  • 8/8

वैसे पिछले दिनों गहराइयां फिल्म के प्रमोशन के वक्त दीपिका का ग्लैमरस अंदाज देख लोग दीवाने हो गए थे. दीपिका और अनन्या पांडे दोनों ने मानो ग्लैमरस लुक्स में एक दूसरे को कॉम्पिटिशन देने की ठानी हो. मूवी में भी दीपिका स्टनिंग लगी थीं.

 

Photos: YOGEN SHAH
 

Advertisement
Advertisement