scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कोट पहनने पर Deepika Padukone हुईं ट्रोल, लोग बोले- मुंबई में सर्दी है क्या?

दीप‍िका पादुकोण
  • 1/11

बॉलीवुड सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक्स आए दिन ट्रेन्ड करते हैं. दीप‍िका पादुकोण के एयरपोर्ट लुक पर भी फैंस की नजरें गड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस के लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींचा है. लेकिन इस बार लोगों ने उनके इस लुक की तारीफ नहीं की बल्क‍ि उन्हें ओवरकोट पहनने की वजह से ट्रोल कर दिया है. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 2/11

दीप‍िका ने अपनी जर्नी के लिए ग्रीन कलर का शर्ट और पैंट पहना था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ओवरकोट पहना था जिसे यूजर्स ने विंटर कोट बताया है. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 
 

दीप‍िका
  • 3/11

एक यूजर ने लिखा- मुंबई में विंटर कोट...सीर‍ियसली, यहां तो ठंड में भी विंटर कोट की जरूरत नहीं होती. दूसरे यूजर ने लाफ‍िंग इमोजी के साथ लिखा- मुंबई में स्नो फॉल, दीपिका को सच में फैशन की सीख लेनी होगी. 

Advertisement
दीप‍िका
  • 4/11

एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या मुंबई में सर्दी आ गई है. एक और ने लिखा- इतनी गर्मी में विंटर कोट. इसे रणवीर‍िया की बीमारी हो गई है. 

दीप‍ि‍का
  • 5/11

हालांकि दीप‍िका के फैंस को उनका यह लुक पसंद भी आ रहा है. एक यूजर ने एक्ट्रेस के पक्ष में लिखा- उसे शायद कोल्ड होगा. लंबे समय बाद इस मुस्कान के साथ वे एडोरेबेल लग रही हैं. 

दीप‍िका
  • 6/11

यह पहली बार नहीं है जब दीप‍िका को उनके लुक्स की वजह से ट्रोल किया गया है. इससे पहले भी उनके एयरपोर्ट लुक्स की यूजर्स ने खिल्ली उड़ाई है. यूजर्स कहते हैं कि दीप‍िका पर रणवीर सिंह का असर नजर आता है. 

दीप‍िका
  • 7/11

खैर कोई कितना भी कुछ कह ले दीप‍िका ने अपने पसंद का आउटफ‍िट पहनना नहीं छोड़ा है. वे हर बार अपने फैशन से लोगों को सरप्राइज करती हैं. यही वजह है कि कभी वे ट्रोल हो जाती हैं तो कभी उन्हें ब्यूटी क्वीन कहा जाता है. 

दीप‍िका-पीवी सिंधू
  • 8/11

हाल ही में दीपिका को बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु के साथ रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया था. उनके साथ रणवीर सिंह भी थे. तीनों ही स्टार्स इस दौरान बेहद स्टाइल‍िश लुक में नजर आए थे. 

दीप‍िका
  • 9/11

दीप‍िका पादुकोण ने इस स्पेशल ओकेजन के लिए व्हाइट फुल स्लीव्स टॉप और ब्लैक पलाजो पैंट पहना था. उन्होंने गोल्डन हूप्स और बन हेयरस्टाइल के साथ एलीगेंट और क्लासी लुक कैरी किया था. रणवीर सिंह इस बार भी कूल और सैसी अंदाज में नजर आए. 

Advertisement
दीप‍िका-पीवी सिंधू-रणवीर
  • 10/11

दीप‍िका के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में है. वे 83 में रणवीर के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा दीप‍िका के पास पठान, फाइटर, शकुन बत्रा की फिल्म, इ इंटर्न रीमेक, प्रभास के साथ साउथ मूवी भी है. 

दीप‍िका
  • 11/11

Photos: Yogen Shah/@deepikapadukone_official  

Advertisement
Advertisement