scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

93 हजार की रेड रफल टॉप- ब्लैक पैंट में दीपिका पादुकोण का गॉर्जियस लुक, PHOTOS

दीपिका पादुकोण
  • 1/7

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनको किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, दीपिका हर जगह हिट हैं. फैशन की बात करें तो दीपिका का अपना खुद का एक स्टाइल है. दीपिका अपने कपड़ों से लेकर अपने मेकअप तक हर चीज से फैंस को इंप्रेस करती हैं. 

दीपिका पादुकोण
  • 2/7

हाल ही में रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए दीपिका ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस खास मौके पर दीपिका Balenciaga ब्रांड की रेड टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आईं. 

दीपिका पादुकोण
  • 3/7

दीपिका की रेड रफल टॉप की स्लीव्ज ड्रामेटिक बैलून स्टाइल में हैं, जो उनकी टॉप को हाइलाइट कर रही हैं. दीपिका ने अपनी गॉर्जियस रेड टॉप को स्किन टाइट ब्लैक लेटेक्स पैंट के साथ मैचअप किया. 
 

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/7

रेड एंड ब्लैक आउटफिट के साथ दीपिका ने Chanel के ईयर रिंग्स कैरी किए. दीपिका के लुक को उनके ब्लैक स्टिलेटोस ग्लैम टच दे रहे हैं. 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
  • 5/7

ब्राउन स्मोकी आई लुक के साथ न्यूड लिप शेड दीपिका के लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. हेयर स्टाइल की बात करें तो रफल नेक के साथ दीपिका का मेसी लूज हेयर बन काफी जंच रहा है. 

वेबसाइट स्क्रीनशॉट
  • 6/7

दीपिका का रेड टॉप फिलहाल Balenciaga की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. अगर आप इसे खरीदना चाहती हैं कि तो इसे Forzieri की वेबसाइट से ले सकती हैं. इस टॉप की कीमत वेबसाइट पर USD 1,258 है यानी लगभग 93,277 रुपये. 

दीपिका पादुकोण
  • 7/7

फोटो क्रेडिट-@deepikapadukone और @shaleenanathani

Advertisement
Advertisement