scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Bigg Boss 15 के फिनाले में Deepika Padukone ने ब्लैक ब्लेजर ड्रेस में बिखेरा जलवा, इतनी है कीमत

दीपिका पादुकोण
  • 1/8

बॉलीवुड की हसीनाएं एक और जहां शॉर्ट सेक्सी बॉडीकॉन ड्रेस में जलवे बिखरेती नजर आती हैं, तो वहीं गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों ब्लेजर ड्रेसेस से फैशन वर्ल्ड में नया ट्रेंड सेट कर रही हैं. दीपिका के स्टनिंग लुक्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 2/8

दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां के प्रमोशनल इवेंट्स में एक से बढ़कर एक स्टनिंग ब्लेजर ड्रेसेस में फैंस को फैशन गोल्स दे रही हैं. बीते दिन बिग ब़ॉस के ग्रैंड फिनाले में दीपिका ब्लैक ब्लेजर ड्रेस में अपने सिजलिंग लुक्स से जलवे बिखरते हुए दिखाई दीं. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 3/8

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में दीपिका ने Alexandre Vauthier ब्रांड की वी नेकलाइन ब्लेजर ड्रेस पहनी. ब्लैड ड्रेस संग दीपिका ने न्यूड आईशैडो, आइलाइनर और मस्कारा के साथ अपना मेकअप लुक कंप्लीट किया.

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/8

 न्यूड आई मेकअप संग दीपिका ने डार्क रेड कलर की लिपस्टिक फ्लॉन्ट की, जो उनके पूरे लुक को काफी ड्रामेटिक और सिजलिंग टच दे रही है. बालों में एक्ट्रेस ने स्लीक बन बनाया, जो उनकी ड्रेस के साथ काफी अच्छी तरह कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 5/8

ब्लेजर ड्रेस संग दीपिका ने सिल्वर चोकर स्टाइल नेकपीस और Gucci की हाई हील्स कैरी कीं. दीपिका का ये बॉस लेडी वाइब्रेंट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस जमकर एक्ट्रेस के लुक की तारीफें कर रहे हैं. 

वेबसाइट
  • 6/8

आपको भी अगर दीपिका का आउटफिट पसंद आ रहा है, तो आप भी इसे अपना बना सकती हैं. दीपिका की ब्लेजर ड्रेस को ऑनलाइन वेबसाइट Yoox से खरीद सकती हैं. इस ड्रेस की कीमत एक लाख (1,04,503) रुपये है. 

दीपिका पादुकोण
  • 7/8

दीपिका पादुकोण की बात करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म गहराइयां को लेकर लाइमलाइट में हैं. शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा लीड रोल में हैं. एक्ट्रेस जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.

दीपिका पादुकोण
  • 8/8

(Photo Credit- @shaleenanathani & @deepikapadukone Instagram)

Advertisement
Advertisement