दीपिका पादुकोण अपने लुक्स से कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में छाई हुई हैं. दीपिका को एक से बढ़कर एक लुक में देखा जा रहा है. इंडिया की तरफ से दीपिका पादुकोण कान्स की पहली जूरी मेंबर बनी हैं. इसके अलावा वह Louis Vuitton ब्रांड की पहली भारतीय एम्बेसडर भी हैं.
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को कई बेहतरीन लुक्स में देखा जा चुका है. उन्होंने ब्लैक पैंटसूट से लेकर साड़ी और यहां तक कि ब्यूटीफुल रेड गाउन में जलवे बिखेरे हैं. अब Louis Vuitton की डिनर पार्टी में दीपिका का शीक लुक देखने को मिला.
इस पार्टी में दीपिका पादुकोण ब्राउन कलर की जैकट पहने पहुंची थीं. इसके अंदर उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाली मल्टीकलर शर्ट ड्रेस को पहना था. ब्राउन कलर के हील वाले लॉन्ग लेदर बूट्स में उनका अंदाज देखने लायक था.
इस इवेंट के लिए दीपिका पादुकोण ने न्यूड मेकअप किया था. लेकिन उनका स्मोकी आई मेकअप एकदम जबरदस्त था. बालों को दीपिका ने सॉफ्ट कर्ल्स में खुला छोड़ा था. गले में उन्होंने गोल्ड चेन स्टाइल का चोकर पहना था. उनका लुक काफी क्लासी और फैशनेबल था.
हाथों में बैग लिए दीपिका पादुकोण ने कैमरा के लिए कई पोज दिए. वैनिटी फेयर ने इस डिनर पार्टी को होस्ट किया था. पार्टी से दीपिका की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की शरूआत 17 मई को हुई थी. इसके लिए दीपिका पादुकोण फ्रांस रवाना हुई थीं. दीपिका को इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी पर ब्लैक साड़ी में देखा गया था. इस लुक के खूब चर्चे हुए थे.
इस बार कान्स में भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट किया जा रहा है. यहां आर माधवन की फिल्म Rocketry The Nambi Effect का वर्ल्ड प्रीमियर भी किया गया. फिल्म को 10 मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन और ढेरों तारीफ भी मिली.
दीपिका के अलावा एक्टर आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, उर्वशी रौतेला, शेखर कपूर, लोक गायक मामे खान और म्यूजिशियन ए आर रहमान कान्स 2022 का हिस्सा बने हैं.