scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मां के बर्थडे सेलिब्रेशन पर रणवीर का डैशिंग लुक, रेड टॉप में छाईं दीपिका, Photos

दीप‍िका-रणवीर
  • 1/10

दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह को रव‍िवार को अपनी फैमिली के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. यह मौका रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी के बर्थडे का था, जिसे मनाने दोनों सेलेब्स के पर‍िवार इकट्ठा हुए. इस दौरान दीप‍िका और रणवीर का स्टाइल स्टेटमेंट तारीफ के काबिल था. 

रणवीर-अंजू भवनानी
  • 2/10

रणवीर सिंह और दीप‍िका पादुकोण को Bastian रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया. यहां रणवीर के मम्मी-पापा के अलावा दीप‍िका के पेरेंट्स भी थे. पैपराजी ने रेस्टोरेंट के बाहर सभी की तस्वीरें लीं.
 

रणवीर-अंजू भवनानी
  • 3/10

रणवीर की मां अंजू भवनानी ग्रीन आउटफ‍िट में नजर आईं. उन्होंने अपने कपड़ों से मैच करता पोटलीनुमा स्टाइल‍िश क्लच भी लिया था. अंजू भवनानी ने पैपराजी को कई स्माइलिंग पोज दिए. 

Advertisement
रणवीर-अंजू भवनानी
  • 4/10

इस दौरान रणवीर अपनी मां का माथा चूमते नजर आए. दोनों के बीच की बॉन्ड‍िंग देखते ही बन रही थी. दोनों मां-बेटे की स्टाइल‍िश जोड़ी शानदार लग रही थी. 
 

रणवीर
  • 5/10

रणवीर ने इस खास ओकेजन के लिए अपने फैशन में कोई एक्सपेर‍िमेंट नहीं किया. वे व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर डेनिम जैकेट और ब्लैक जींस में नजर आए. 

दीप‍िका-रणवीर
  • 6/10

इसके साथ उन्होंने हैट और स्टाइल‍िश ग्लासेज लगाए थे. फुटवियर के लिए रणवीर ने अपने कपड़ों को मैच करता ब्लैक बूट्स चुना था. इस कंप्लीट रफ एंड टफ लुक में एक्टर डैश‍िंग नजर आए. 
 

दीप‍िका
  • 7/10

वहीं दीप‍िका पादुकोण अपनी सास के जन्मदिन पर एकदम अलग लुक में नजर आईं. उन्होंने रेड टॉप के साथ लैदर पैंट्स पहने थे. मिन‍िमल मेकअप के साथ बन शेप हेयरस्टाइल और लॉन्ग ईयर‍िंग्स उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था. 

दीप‍िका-रणवीर
  • 8/10

दीप‍िका और रणवीर एक दूसरे के लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे. दोनों ने पैपराजी को पोज दिए जिसमें दोनों पति-पत्नी की जोड़ी परफेक्ट लग रही थी. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. 

दीप‍िका के पेरेंट्स
  • 9/10

सेल‍िब्रेशन के लिए दीप‍िका के मम्मी-पापा भी वेन्यू पर नजर आए. दीप‍िका की मां उज्ज्वला पादुकोण और पापा प्रकाश पादुकोण मास्क पहने दिखे. वहीं रणवीर के पापा जगजीत सिंह भवनानी भी फॉर्मल लुक में दिखे. 

Advertisement
रणवीर सिंह के पेरेंट्स
  • 10/10

कुछ दिनों पहले दीप‍िका अपनी मां के बर्थडे सेल‍िब्रेशन के लिए बेंगलुरू गई थीं. उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया था. दीप‍िका हर साल अपनी मां का जन्मदिन उनके साथ रहकर मनाती हैं. 

Photos: Yogen Shah   

Advertisement
Advertisement