scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पीवी सिंधु के साथ दीपिका-रणवीर का क्वालिटी टाइम, स्टाइलिश नजर आए तीनों स्टार्स

पीवी सिंधु-दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 1/10

एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण और उनके पति एक्टर रणवीर सिंह ने शन‍िवार को विश्व वरीयता प्राप्त इंड‍ियन बैंडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. उन्हें वर्ली स्थ‍ित Bastian रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान तीनों स्टार्स स्टाइल‍िश लुक में नजर आए. तीनों की ये तस्वीरें फैंस के बीच छाई हुई है. 

पीवी सिंधु-दीप‍िका पादुकोण
  • 2/10

बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु के साथ दीप‍िका की यह मुलाकात चौंकाने वाली नहीं है. दरअसल, दीप‍िका खुद भी नेशनल लेवल की बैडमिंटन ख‍िलाड़ी रह चुकी हैं. ऐसे में पीवी सिंधु के साथ उनकी दोस्ती लाजिमी है. 
 

पीवी सिंधु-दीप‍िका पादुकोण
  • 3/10

इस खास ओकेजन के लिए पीवी सिंधु ने व्हाइट ड्रेस पहनी थी. इसके साथ उन्होंने सिल्वर हूप्स, खुले बाल और हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. पीवी सिंधु इस ड्रेस में कमाल की लग रही थीं. 

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण
  • 4/10

दीप‍िका पादुकोण ने व्हाइट फुल स्लीव्स टॉप और ब्लैक पलाजो पैंट पहना था. उन्होंने गोल्डन हूप्स और बन हेयरस्टाइल के साथ एलीगेंट और क्लासी लुक कैरी किया था. 

रणवीर सिंह
  • 5/10

बात करें रणवीर सिंह की, तो एक्टर हर बार की तरह इस बार भी कूल और सैसी अंदाज में नजर आए. उन्होंने बटरफ्लाई प्र‍िंटेड शर्ट और डेनिम्स पहने थे. उन्होंने अपने शर्ट के कुछ बटन्स ओपन रखे जिससे एक बार फिर उन्हें क्लीवेज किंग कहना गलत नहीं होगा. 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 6/10

रणवीर ने इसके साथ ब्लू मास्क और गॉगल्स पहने थे. वे ट‍िप टू टो, मैचिंग आउटफ‍िट में कैजुअल लग रहे थे. हालांकि पिछली बार जब वे अपनी मां अंजू भवनानी के बर्थडे के लिए इस रेस्तरां में आए थे, तब उन्होंने एकदम डैपर लुक अपनाया था. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 7/10

रणवीर सिंह दोनों स्ट्रॉन्ग वीमेन के साथ पोज देते नजर आए. तीनों ने पैपराजी को कई हैप्पी फोटोज खींचने का मौका दिया. 

पीवी सिंधु-दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 8/10

एक्टर ने अपनी एक सेल्फी भी साझा की है जिसमें दीप‍िका और पीवी सिंधु तीनों स्माइल करते दिखे. इसे शेयर कर रणवीर ने बैंडमिंटन गेम के पॉपुलर विक्टरी वर्ड का इस्तेमाल कर लिखा 'Smashing Time'. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 9/10

मालूम हो दीप‍िका पादुकोण, मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. बॉलीवुड में आने से पहले दीप‍िका का स्पोर्ट्स से खास लगाव रहा है. वे बैडमिंटन में नेशनल लेवल चैंपियनश‍िप खेल चुकी हैं. बाद में उन्होंने फिल्मों में अपने कर‍ियर को उड़ान दी और स्पोर्ट्स को अलव‍िदा कह दिया. 

Advertisement
पीवी सिंधु-दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 10/10

पीवी सिंधु प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर हैं. इस साल हुए टोक्यो ओलंप‍िक्स 2020 में पीवी सिंधु ने वीमेन सिंगल्स कंपटीशन में ब्रोन्ज मेडल जीता था. इसी के साथ वे दो बार ओलंप‍िक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय मह‍िला बन गई हैं. इससे पहले उन्होंने रियो 2016 के ओलंप‍िक्स में रजत पदक जीता था. 

Photos: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement