एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नए साल के मौके पर अपने तमाम फैन्स को मायूस करने का काम किया. उन्होंने एक झटके में अपने सारे इंस्टा पोस्ट और ट्वीट डिलीट कर डाले.
दीपिका की तरफ से जब ये एक्शन लिया गया तब फैन्स हैरान रह गए. जो सेलेब सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव हो, जिसके करोड़ों में फैन्स हों, उसका यूं सबकुछ डिलीट करना समझ से परे लगा.
अब उन तमाम फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है. दीपिका पादुकोण दोबारा सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने दोनों ट्विटर और इंस्टाग्राम पर नए साल के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है.
वीडियो के जमाने में एक्ट्रेस ने अपनी आवाज के जरिए फैन्स के नाम एक संदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड का ऑडियो शेयर किया है. ऑडियो में दीपिका ने सभी को नए साल की बधाई दी है.
It’s 1.1.2021!
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 1, 2021
Happy New Year Everyone!❤️
What are you grateful for...? pic.twitter.com/mGMb8ofJ0a
वे कहती सुनाई दे रही हैं- आप सभी का मेरा ऑडियो डायरी में स्वागत है जहां मैं अपने विचार आपके सामने रखूंगी. ये बात आप सभी मानेंगे कि साल 2020 अनिश्चितताओं से भरा रहा. लेकिन मेरे लिए ये साल काफी कुछ सीखने वाला भी रहा.
दीपिका आगे कहती हैं- मेरे लिए 2020 कृतज्ञता व्यक्त करने वाला साल भी रहा. अब 2021 के लिए मैं बस यहीं कह सकती हूं कि आप सभी स्वस्थ रहें और आपके मन को शांति मिले. सभी को नए साल की शुभकामनाएं.
अब जितनी तेजी से खबर फैली थी कि दीपिका ने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर लिए हैं, अब उतनी ही तेजी से उनका ये ऑडियो भी वायरल हो गया है. एक्ट्रेस के सभी फैन्स अब खुश नजर आ रहे हैं. अटकलें ऐसी भी हैं कि एक्ट्रेस कोई नई ऑडियो सीरीज शुरू कर सकती हैं.