scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इंस्टा-ट्विटर पोस्ट डिलीट करने के बाद फिर एक्टिव हुईं दीपिका, फैन्स के नाम AUDIO

दीपिका पादुकोण
  • 1/8

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नए साल के मौके पर अपने तमाम फैन्स को मायूस करने का काम किया. उन्होंने एक झटके में अपने सारे इंस्टा पोस्ट और ट्वीट डिलीट कर डाले.

दीपिका पादुकोण
  • 2/8

दीपिका की तरफ से जब ये एक्शन लिया गया तब फैन्स हैरान रह गए. जो सेलेब सोशल मीडिया पर इतना एक्टिव हो, जिसके करोड़ों में फैन्स हों, उसका यूं सबकुछ डिलीट करना समझ से परे लगा.

दीपिका पादुकोण
  • 3/8

अब उन तमाम फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है. दीपिका पादुकोण दोबारा सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने दोनों ट्विटर और इंस्टाग्राम पर नए साल के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण
  • 4/8

वीडियो के जमाने में एक्ट्रेस ने अपनी आवाज के जरिए फैन्स के नाम एक संदेश दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड का ऑडियो शेयर किया है. ऑडियो में दीपिका ने सभी को नए साल की बधाई दी है.

दीपिका पादुकोण
  • 5/8

वे कहती सुनाई दे रही हैं- आप सभी का मेरा ऑडियो डायरी में स्वागत है जहां मैं अपने विचार आपके सामने रखूंगी. ये बात आप सभी मानेंगे कि साल 2020 अनिश्चितताओं से भरा रहा. लेकिन मेरे लिए ये साल काफी कुछ सीखने वाला भी रहा.
 

दीपिका पादुकोण
  • 6/8

दीपिका आगे कहती हैं- मेरे लिए 2020 कृतज्ञता व्यक्त करने वाला साल भी रहा. अब 2021 के लिए मैं बस यहीं कह सकती हूं कि आप सभी स्वस्थ रहें और आपके मन को शांति मिले. सभी को नए साल की शुभकामनाएं.

दीपिका पादुकोण
  • 7/8

अब जितनी तेजी से खबर फैली थी कि दीपिका ने अपने सारे पोस्ट डिलीट कर लिए हैं, अब उतनी ही तेजी से उनका ये ऑडियो भी वायरल हो गया है. एक्ट्रेस के सभी फैन्स अब खुश नजर आ रहे हैं. अटकलें ऐसी भी हैं कि एक्ट्रेस कोई नई ऑडियो सीरीज शुरू कर सकती हैं.
 

दीपिका पादुकोण
  • 8/8

कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जो दीपिका के इस फैसले को पीआर से प्रेरित बता रहे हैं. उनकी नजरों में ये सुर्खियों में आने के लिए लिया गया एक पीआर स्टंट हैं. अब असल वजह क्या रही होगी, ये तो खुद दीपिका ही बता पाएंगी.

Advertisement
Advertisement