बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने एक से बढ़कर एक गॉर्जियस लुक्स से सनसनी मचा रखी है. इन दिनों एक्ट्रेस जोर शोर से अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां के प्रमोशन में बिजी हैं. दीपिका पादुकोण सोमवार को फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मूवी को प्रमोट करती दिखीं.
इस दौरान फैंस को एक्ट्रेस का एक और स्टनिंग लुक देखने को मिला. जिसने फैंस के साथ साथ फैशन पुलिस को भी इंप्रेस किया है. दीपिका पादुकोण ऑरेंज कटआउट ड्रेस में दिखीं.
जिसमें वे बेहद ही ग्लैमरस नजर आईं. दीपिका की ये ऑरेंज ड्रेस बैक ओपन थी. एक्ट्रेस ने ड्रेस के इस डिजाइन का फोटो सेशन के लिए भरपूर फायदा उठाया. एक्ट्रेस एक तस्वीर में अपनी टोन्ड बैक को फ्लॉन्ट करती दिखीं.
दीपिका पादुकोण ने अपने लुक को सिंपल रखा. ग्लैम लुक के लिए दीपिका ने ब्लैक हील्स, गोल्डन स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. दीपिका ने ईयरिंग्स के अलावा बाकी एक्सेसरीज को अवॉइड किया.
दीपिका पादुकोण ने मिनिमल मेकअप किया था. वेवी कर्ल शॉर्ट हेयर्स दीपिका के लुक में चार चांद लगा रहे थे. अगर यूं कहें कि इस हेयरस्टाइल ने दीपिका को लुक को और ग्लैम अपील दी, तो गलत नहीं होगा.
दीपिका पादुकोण के इस ग्लैमरस लुक्स पर फैंस ही क्या सेलेब्स भी फिदा हो गए हैं. एक्ट्रेस की फोटोज पर फैंस फायर और हार्ट इमोजी बना रहे हैं. यूजर्स को दीपिका का ये लुक बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस लगा. दीपिका की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.
दीपिका ने इससे पहले फिल्म गहराइयां के ट्रेलर लॉन्च के वक्त रेड कलर की लैटेक्स बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. दीपिका ने इस सुपर ग्लैमरस ड्रेस में किलर पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक कराई थीं. दीपिका पादुकोण से पहले इस ड्रेस में कॉर्टनी कर्दाशियां नजर आई थीं.
बात करें, दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म गहराइयां की तो, ये फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा लीड रोल में हैं.
दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी संग बनी है. मूवी में दोनों का रोमांस नजर आएगा. उनके बीच फिल्माए गए इंटीमेट सीन्स की काफी चर्चा है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड इस मूवी का फैंस को बेहद इंतजार है. फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है.