बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स एंगल में आने के बाद बॉलीवुड में खलबली मची हुई है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं. लोग जमकर दीपिका को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. इंटरनेट पर दीपिका के ड्रग्स संबंधित मीम्स वायरल हो रहे हैं. ट्विटर पर लोग दीपिका के खिलाफ जमकर बोल रहे हैं.
जया साहा के साथ दीपिका पादुकोण के व्हाट्सऐप चैट में एक्ट्रेस ने पूछा है- 'माल है क्या'. उनके इस सवाल को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.
कान्स से दीपिका के एक और लुक पर भी मीम्स बने हैं. इसमें दीपिका जीभ दिखाती हुई नजर आ रही हैं. दीपिका के जीभ दिखाने पर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- 'हैश नो वीड, मेरे पीछे बोलें माल है क्या'.
साउथ की फिल्म में दीपिका के एक सीन पर भी मीम बना है. यूजर ने लिखा- 'बॉलीवुड में आने के बाद एक्टर्स, डॉन और माफिया कल्चर में आ जाते हैं. वापस जाने का समय आ गया है'.
लोग तरह तरह से एक्ट्रेस के खिलाफ बोल रहे हैं. यूजर्स ने दीपिका के जेएनयू मामले पर भी हमला बोला है.
एक यूजर ने यह मीम शेयर करते हुए लिखा- 'मशहूर आज ड्रग्स की कहानी हो गई, लेकर इसे ये दीवानी मस्तानी हो गई'.
कॉकटेल फिल्म के सीन से दीपिका की यह मीम भी खूब वायरल हो रही है. एक यूजर ने इसपर कहा कि कॉकटेल के इस सीन में दीपिका एक्टिंग नहीं कर रही थीं.
दम मारो दम आइटम नंबर में दीपिका के इस सीन को भी ट्रोल किया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने उनके डिप्रेशन से जुड़ी परेशानी का भी मजाक बनाया है. यूजर्स कह रहे हैं कि दीपिका ने डिप्रेशन को लेकर झूठ कहा था. वे फेक डिप्रेशन का शिकार हैं.