scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्लैक हील्स-व्हाइट मोजे, फुटवियर पर ट्रोल हुईं Deepika Padukone, लोगों ने कहा 'फैशन डिजास्टर'

दीप‍िका पादुकोण
  • 1/8

रणवीर सिंह अपने अतरंगी फैशन के लिए कई बार ट्रोल हो चुके हैं, पर उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण भी इस मामले में कम नहीं हैं. दीप‍िका भी कई बार अजीबोगरीब कपड़ों में नजर आ चुकी हैं. एक बार फिर दीप‍िका अपने वियर्ड फैशन को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. इस बार उनके कपड़ों से ज्यादा उनके फुटवियर का मजाक उड़ाया जा रहा है. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 2/8

उन्हें सोमवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनके फुटव‍ियर ने लोगों का ध्यान खींचा है. वे ओवरसाइज ब्लू प्र‍िंटेड डेन‍िम जैकेट और लाइट ब्लू जींस में नजर आईं. अपने इस आउटफ‍िट के साथ दीप‍िका ने ब्लैक हील्स और व्हाइट मोजे पहने थे. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 3/8

उनकी ये तस्वीर जैसे ही सामने आई, लोगों ने ताबड़तोड़ कमेंट करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने दीप‍िका के इस च्वॉइस पर उंगली उठाई है. 

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण
  • 4/8

एक यूजर ने लिखा- 'रणवीर के कपड़े पहन लिए क्या दीदी'. तो दूसरे ने लिखा- 'किटन हील्स के साथ व्हाइट सॉक्स'. लोग दीप‍िका को ब्लैक हील्स के साथ व्हाइट मोजे पहना देख हैरान हैं. आगे भी कई लोगों ने इसपर कमेंट किया है. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 5/8

एक ने लिखा- 'रणवीर का असर हो गया है. अब तो लगता है डिजाइनर भी सेम ही है इनका.' आगे एक और यूजर ने लिखा- 'उन्हें ऐसा क्यों लगता है क‍ि हील्स के साथ मोजे स्टाइल में हैं.' एक यूजर ने दीप‍िका के फैशन को डिजास्टर बता दिया है. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 6/8

लोगों के ट्रोल्स यहीं खत्म नहीं हुए. कुछ ने तो एक्ट्रेस के फैशन को नया स्टाइलिस्ट लेने की नसीहत तक दे डाली है. लिखा- 'सॉक्स के साथ ये सैंडल्स गंदे लग रहे हैं, उसे नए स्टाइल‍िस्ट की जरुरत है. बल्क‍ि दोनों पति-पत्नी को. प्लीज इस फैशन को अब फॉलो मत करना, ये बिल्कुल भी क्लासी नहीं है.'
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 7/8

खैर, ये पहली बार नहीं है जब दीप‍िका के फैशन च्वॉइस पर लोगों ने ताने मारे हों. वैसे दीप‍िका के एयरपोर्ट लुक्स अक्सर कैजुअल होते हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 8/8

वर्कफ्रंट पर दीप‍िका पादुकोण, जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उन्होंने कप‍िल देव की पत्नी रोमी भाट‍िया का किरदार निभाया है. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है जिसमें दीप‍िका हुबहू रोमी जैसी लग रही हैं. अपने इस ऑन-स्क्रीन लुक के चलते एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी हो रही है. 

PHOTOS: योगेन शाह 

Advertisement
Advertisement