scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

स्वेटर में दीपिका पादुकोण का कूल लुक, जानें कितनी है इसकी कीमत

दीप‍िका पादुकोण
  • 1/7

दीप‍िका पादुकोण अपनी स्टाइल की वजह से अक्सर सुर्ख‍ियों में रहती हैं. इतना ही नहीं उनके कपड़ों और एक्सेसरीज की कीमत पर भी फैंस की नजर रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वेस्ट स्वेटर पहने सेल्फी पोस्ट की थी. आइए बताएं आपको उनके इस वेस्ट स्वेटर की कीमत. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 2/7

दीप‍िका का यह वेस्ट स्वेटर महज 2790 रुपये का है. इस चेक निट वेस्ट में दीप‍िका कूल नजर आ रही थीं. सेल्फी में वे अपने किचन में देखी जा सकती हैं. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 3/7

उनका यह चेक निट वेस्ट स्वेटर लाइट ब्लू एंड व्हाइट कलर कॉम्बीनेशन का है, जिसे दीप‍िका ने व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर पहन रखा था. उन्होंने इस स्वेटर में अपनी दो फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. 
 

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण
  • 4/7

बताते चले क‍ि दीप‍िका का यह वेस्ट स्वेटर पानी की बोतलों में इस्तेमाल रीसाइक्ल्ड PET प्लास्ट‍िक से बना हुआ है. वहीं स्वेटर के डिजाइन की बात करें तो इस वी-नेकलाइन वाले स्वेटर में फ्रंट पॉकेट्स भी हैं. 
 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 5/7

पिछले दिनों दीप‍िका पादुकोण को उनके बर्थडे पर स्पॉट किया गया था. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन पर उन्होंने ब्लैक आउटफ‍िट कैरी किया था जिसमें वे कमाल की लग रही थीं. 
 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह
  • 6/7

रणवीर ने दीप‍िका के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी. इसमें दीप‍िका उनकी गोद में बैठे कैमरे को पोज देती नजर आईं. उनकी यह फोटो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हुई थी. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 7/7

वर्क फ्रंट पर दीप‍िका पादुकोण इन दिनों शकुन बत्रा की फिल्म की शूट‍िंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ काम कर रही हैं. 

Photos: Deepika Padukone Instagram 
 

Advertisement
Advertisement