scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

येलो ब्लाउज-मल्टीकलर साड़ी में दीपिका पादुकोण का क्लासी लुक, 20 हजार से भी कम कीमत

दीप‍िका पादुकोण
  • 1/10

दीप‍िका पादुकोण के फैशन सेंस से हर कोई वाक‍िफ है. एक्ट्रेस ने कैजुअल लुक से लेकर कान्स लुक तक हर तरह के कपड़ों में स्टाइल‍िश अंदाज पेश किया है. इंड‍ियन लुक की बात करें तो साड़ी में दीप‍िका का एलीगेंट लुक हर बार फैंस को दीवाना बनाता है. हाल ही में दीप‍िका कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट पर साड़ी पहनकर पहुंचीं. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 2/10

दीप‍िका ने येलो प्लीटेड ब्लाउज और मल्टीकलर प्लीटेड साड़ी पहनी थी. उनकी मल्टीकलर साड़ी में ब्लू, पिंक और येलो शेड्स थे. येलो ब्लाउज के साथ उनकी यह साड़ी दीप‍िका पर काफी जंच रही थी. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 3/10

इसके साथ दीप‍िका ने Turquoise कलर के स्टोन स्टडेड ईयर‍िंग्स पहने थे. उन्होंने बन हेयरस्टाइल के साथ अपने इंड‍ियन लुक को एलीगेंट और क्लासी टच दिया था. 

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण की साड़ी की कीमत
  • 4/10

आते हैं दीप‍िका के इस खूबसूरत साड़ी की कीमत पर. दीप‍िका की यह साड़ी पायल खंडवाला के ऑनलाइन वेबसाइट पर मौजूद है. इसकी कीमत 19 हजार 800 रुपये है. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 5/10

20 हजार से कम कीमत की साड़ी में दीप‍िका का गॉर्ज‍ियस लुक देखते ही बनता है. दीप‍िका के सोशल मीड‍िया फैनपेज पर एक्ट्रेस की यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. 
 

दीप‍िका पादुकोण केबीसी के सेट पर
  • 6/10

केबीसी 13 के सेट पर अमिताभ बच्चन और फराह खान के साथ दीप‍िका की फोटोज भी सामने आई हैं. सेट पर तीनों की मस्ती भी प्रोमोज में दिखाई गई है. 
 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 7/10

दीप‍िका ने कई ओकेजंस पर अपने फैशन सेंस से सभी की तारीफें बटोरी हैं. पिछले दिनों हसबैंड रणवीर सिंह की मां के बर्थडे पर एक्ट्रेस रेड बलून टॉप और लेदर जीन्स में नजर आईं थीं. 

दीप‍िका पादुकोण
  • 8/10

उनके इस आउटफ‍िट की काफी चर्चा हुई थी. इसके अलावा भी वे अपने एयरपोर्ट लुक्स के कारण भी स्टाइल आइकन के रूप में उभरी हैं. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 9/10

दीप‍िका पादुकोण ने हाल ही में शकुन बत्रा की फिल्म की शूट‍िंग पूरी की है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है. 

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण
  • 10/10

इसके अलावा दीप‍िका 83, फाइटर, द इंटर्न, पठान, सर्कस समेत साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं. उनके पास हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी पाइपलाइन में है. 
 

Advertisement
Advertisement