scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

दुल्हन के जोड़े में दीपिका, हाथ में शैंपेन, ऐसे हुआ था शादी के बाद जश्न, देखें अनसीन Photos

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 1/10

एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण और रणवीर दो साल पहले नवंबर 2018 में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात जन्मों के बंधन में बंध गए थे. उन्होंने इटली स्थ‍ित लेक कोमो में पर‍िवार और करीबियों के बीच शादी की थी. दोनों की प्री-वेड‍िंग और पोस्ट-वेड‍िंग फोटोज देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड थे. वेड‍िंग फोटोज आने के बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर कई दिनों तक वायरल हुईं. अब उनकी शादी से कुछ और अनसीन तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 
 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 2/10

दीप‍िका और रणवीर की ये अनसीन वेड‍िंग फोटोज ब्लर जरूर है पर बेहद खास है. इनमें न्यूलीवेड कपल हाथ में शैंपेन के ग्लास लिए लेक के किनारे टोस्ट रेज (खुशी के नाम उस पल को करना) करता नजर आ रहा है. 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 3/10

इन तस्वीरों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये उनकी शादी की रस्में पूरी होने के बाद की फोटोज है. जहां दीप‍िका गोल्डन पारंपर‍िक साड़ी में तो वहीं रणवीर व्हाइट ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 4/10

इसके अलावा दीप‍िका और रणवीर की बोट पर बैठी फोटोज भी देखी जा सकती है. शादी के बाद फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में दीप‍िका ने बताया था कि वेड‍िंग वेन्यू से वापस होटल ले जाने के लिए एक बोट का इंतजाम किया गया था. 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 5/10

उन्होंने कहा था- 'नवंबर 15 को आनंद कारज सेरेमनी के बाद रणवीर और मुझे होटल वापस लेने के लिए एक बोट रखी गई थी. शाम हो रही थी और वह पहली बार था जब हम शादी के बाद अकेले थे. हमने हमारा पसंदीदा गाना फुल वॉल्यूम में सुना और शाम का लुत्फ उठाया.'

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 6/10

इटली में शादी के बाद जब दीप‍िका और रणवीर भारत वापस आए तो उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन दिए थे. इनमें कई बॉलीवुड सितारे और जानी-मानी हस्त‍ियों ने श‍िरकत की थी. शादी के बाद उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस उतावले हो रहे थे.

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 7/10

ब‍िल्ड‍िंग के बाहर जब कपल ने पैपराजी को अपनी पहली झलक दिखाई, तो उन्हें देखने हुजूम उमड़ पड़ा था. सभी ने उन्हें बधाईयां दी. इंटरनेट दीप‍िका और रणवीर की वेड‍िंग और पोस्ट-वेड‍िंग तस्वीरों से कई दिनों तक पटा रहा. 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 8/10

दीप‍िका और रणवीर ने शादी से पहले छह साल तक एक दूसरे को डेट किया था. उन्होंने अपने रिलेशन को पब्ल‍िक भी किया लेक‍िन शादी को लेकर वे बिल्कुल चुप रहे. उन्होंने अपनी शादी की भनक किसी को लगने नहीं दी थी. 

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 9/10

दोनों एक्टर्स कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. गोल‍ियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत दीप‍िका और रणवीर की सुपरह‍िट फिल्में हैं. फिल्म की शूट‍िंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आए थे. 

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह
  • 10/10

अब उनकी अपकमिंग फिल्म 83 है जिसमें वे एक बार फिर पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में रणवीर स‍िंह ने कप‍िल देव का और दीप‍िका ने कप‍िल की पत्नी रोमी का कैरेक्टर निभाया है. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इस साल रिलीज किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement