scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कभी ऐश्वर्या के प्यार में दीवाने थे धनुष, थियेटर में पहली बार मिले, 18 साल बाद क्यों टूटी शादी?

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
  • 1/9

साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल रहे धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का शादी टूट गई है. 2022 में डिवोर्स के ऐलान के बाद नवंबर 2024 में कोर्ट से उन्हें तलाक मिल गया है.
 

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
  • 2/9

बच्चों की खातिर इस शादी को बचाने की उन्होंने कोशिश की थी. लेकिन पैचअप नहीं हो सका. 2004 में चेन्नई में उनकी ग्रैंड वेडिंग हुई थी. कई बड़े राजनेता, इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स ने शिरकत की थी.
 

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
  • 3/9

जनवरी 2022 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया. 27 नवंबर को चेन्नई की फैमिली कोर्ट ने धनुष-ऐश्वर्या को तलाक दे दिया है. अब वो ऑफिशियली पती-पत्नी नहीं रहे.
 

Advertisement
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
  • 4/9

उनके दो बेटे हैं, यात्रा और लिंगा. धनुष और ऐश्वर्या मिलकर बच्चों की को-पेरेंटिंग करेंगे.उनका रिश्ता क्यों टूटा इसे लेकर कई तरह के कयास लगे. जानते हैं उन वजहों के बारे में.
 

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
  • 5/9

कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक्टर का वर्कोहॉलिक होना उनका रिश्ता टूटने की वजह बना.  धनुष ने रिश्तों से पहले अपने काम को अहमियत दी. आउटडोर शूट की वजह से परिवार से दूर रहे, फैमिली को वक्त नहीं दिया.
 

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
  • 6/9

कहा गया इस वजह से एक्स कपल के बीच कई बार झगड़े भी हुए. टेंशन के दूर रहने के लिए धनुष नई मूवी साइन कर खुद को बिजी कर लेते. ऐसे में पति-पत्नी के बीच फासले बढ़ते गए.
 

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
  • 7/9

धनुष-ऐश्वर्या के अलग हने पर सिंगर सुचित्रा ने श़किंग खुलासे किए थे. उनका कहना था दोनों एक दूसरे को चीट कर रहे थे. साथ में रहते हुए अलग-अलग लोगों के साथ डेट पर जाते थे.
 

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत
  • 8/9

अभी धनुष-ऐश्वर्या भले अलग हो गए हैं. लेकिन एक वक्त उनके अफेयर के चर्चे थे. दोनों की पहली मुलाकात धनुष की फिल्म 'काढल कोंडे' की रिलीज के वक्त हुई थी. एक्टर अपनी फैमिली संग थियेटर गए थे. वहां ऐश्वर्या भी मौजूद थीं.
 

धनुष
  • 9/9

सिनेमा हॉल के मालिक ने दोनों की मुलाकात कराई. ऐश्वर्या ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की. बुके भेजा. धीरे-धीरे वे दोस्त बने और प्यार में पड़ गए. घरवालों को लगा दोनों अच्छे लाइफ पार्टनर बन सकते हैं तो शादी करा दी. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement