scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कभी पैसों की खातिर बेचा वड़ा पाव, ऐसे बॉलीवुड के पॉपुलर कोरियोग्राफर बने धर्मेश

धर्मेश
  • 1/9

चर्चित बॉलीवुड कोरियोग्राफर धर्मेश येलांदे यानी धर्मेश सर शनिवार को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. धर्मेश को देशभर के लोगों ने पहली बार तब जाना जब वह रियलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए. आज धर्मेश एक चर्चित कोरियोग्राफर और बॉलीवुड एक्टर हैं. लेकिन यहां तक का उनका सफर आसान नहीं रहा है.

धर्मेश
  • 2/9

धर्मेश ने बिजनेस स्टैंडर्ड के एक इंटरव्यू में बताया, "मैंने 18 साल तक एक डांसर बनने के लिए स्ट्रगल किया है. लेकिन डांस इंडिया डांस ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी. इसने मुझे इंडस्ट्री में घुसने के लिए एक प्लेटफॉर्म दिया. जल्द ही मैं एक बॉलीवुड कोरियोग्राफर बन गया और अब मैं डांस प्लस को जज करता हूं."

धर्मेश
  • 3/9

धर्मेश ने बताया कि एक कंटेस्टेंट से एक जज बनने तक का उनका सफर कमाल का रहा है. धर्मेश ने कहा, "क्योंकि मैं पढ़ाई से ज्यादा डांस में एक्टिव था इसलिए मैंने मिसाल पाव नाम का एक स्टॉल भी चलाया है. अपना स्टॉल शुरू करने से पहले मैं एक चपरासी के तौर पर काम कर रहा था."

Advertisement
धर्मेश
  • 4/9

धर्मेश ने बताया कि उन्होंने चपरासी की नौकरी इसलिए छोड़ दी क्योंकि वो उन्हें रात 9 बजे तक छोड़ा करते थे और उनकी डांस क्लास शाम को 6 बजे शुरू हुआ करती थीं. धर्मेश ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार से कहा कि वह उनके लिए पैसा कमाएंगे लेकिन तब जब वह 6 बजे अपनी जॉब से फ्री होंगे."

धर्मेश
  • 5/9

धर्मेश ने "ABCD: AnyBody Can Dance" और "ABCD 2" में काम किया है. धर्मेश तीस मार खां जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार जैसे सितारों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं.

धर्मेश
  • 6/9

धर्मेश की रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में एंट्री इतनी दमदार थी कि इसका वीडियो आज भी यूट्यूब पर देखा जाता है. धर्मेश से पहले उनके तीन स्टूडेंट का इसी रियलिटी शो में सिलेक्शन हो चुका था और वह स्टेज पर धर्मेश के नाम का जिक्र कर चुके थे.

धर्मेश
  • 7/9

हालत ये हो गई थी कि गीता मां, टेरेंस लुईस और रेमो डिसूजा को धर्मेश की एंट्री से पहले ही धर्मेश का नाम याद हो गया था. और धर्मेश की एंट्री पर उन्होंने कहा कि अब ये मत कहिएगा कि आप भी धर्मेश सर के स्टूडेंट हैं.

धर्मेश
  • 8/9

जवाब में धर्मेश ने कहा- मैं ही धर्मेश हूं. उन्होंने बताया कि मीतू, नीतू और तरण उनके स्टूडेंट हैं. धर्मेश की ये बात सुनकर जज रेमो डिसूजा, गीता मां और टेरेंस लुईस को कानों पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने इस बात को कई बार कंफर्म किया था.

धर्मेश
  • 9/9

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement
Advertisement