scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मां बनीं दीया मिर्जा, 2 महीने से ICU में बेटा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दीया मिर्जा
  • 1/10

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर गुडन्यूज शेयर की है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी को शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने इंस्टा पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. 
 

दीया मिर्जा
  • 2/10

दीया मिर्जा ने बेबी की पहली झलक भी इंस्टा पर शेयर की है. फोटो में दीया अपने नन्हे राजकुमार का हाथ थामे नजर आ रही हैं. दीया मिर्जा को सोशल मीडिया पर बधाईयां मिल रही हैं. फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. 

दीया मिर्जा
  • 3/10

दीया मिर्जा ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनके बेटे का नाम अव्यान आजाद रेखी है. जिसका जन्म 14 मई को हुआ. दीया ने लिखा- हमारे बेटे का जन्म समय से पहले हो गया. तभी से हमारे बेटे की कई नर्सें और डॉक्टर्स नवजात आईसीयू में देखभाल कर रहे हैं.

Advertisement
दीया मिर्जा
  • 4/10

मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे अचानक एपेंडेक्टोमी (appendectomy) हुआ. फिर बाद गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया. इसे संक्रमण से सेप्सिस हो सकता था और जीवन खतरे में भी पड़ सकता था. शुक्र है समय पर हुई देखभाल और डॉक्टरों की मदद से इमरजेंसी में सी-सेक्शन के सहारे मेरे बच्चा सुरक्षित पैदा हो गया.

दीया मिर्जा
  • 5/10

दीया मिर्जा ने बताया कि जल्द ही उनका बेटा घर पर होगा. उसकी बड़ी बहन समायरा और ग्रैंड पेरेंट्स अव्यान को अपनी बाहों में लेने का इंतजार कर रहे हैं. दीया ने उन्हें हिम्मत और पॉजिटिविटी देने वालों का शुक्रिया अदा किया है. 

दीया मिर्जा
  • 6/10

दीया ने अपनी पोस्ट में लिखा- अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों से मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आपकी चिंता हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखती है. अगर यह खबर पहले साझा करना संभव होता, तो हम जरूर करते. आप सभी के प्यार, विश्वास और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. 

दीया मिर्जा
  • 7/10

बता दें, दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी 15 फरवरी 2021 को हुई. दीया की ये दूसरी शादी है. वैभव से शादी के वक्त दीया प्रेग्नेंट थीं. 1 अप्रैल को दीया मिर्जा ने बेबी बंप की तस्वीर फ्लॉन्ट कर प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी. 

 

 

दीया मिर्जा
  • 8/10

दीया और वैभव की शादी इंटीमेट अफेयर थी. दोनों की शादी में करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे. दीया ने शादी की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज किया था. शादी के लाल जोड़े में दीया बेहद खूबसूरत दिखी थीं.
 

दीया मिर्जा
  • 9/10


दीया की पहली शादी साहिल संघा से हुई थी. दोनों की ये शादी 11 साल तक चली थी. 2019 में दोनों अलग हो गए थे, दीया की पहली शादी क्यों टूटी थी इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई. दीया और साहिल ने आपसी सहमति से तलाक लिया था.

Advertisement
दीया मिर्जा
  • 10/10

PHOTOS: dia mirza Instagram

Advertisement
Advertisement