बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों अपने पति वैभव रेखी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वैकेशेन की खूबसूरत तस्वीरें दीया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा की हैं. समंदर के नीले बैकग्राउंड में दीया अपने पति वैभव और उनकी बेटी समायरा के साथ मस्ती करती दिखाई पड़ रही हैं.
मालूम हो कि समायरा दीया की सौतेली बेटी हैं लेकिन बावजूद इसके दोनों कमाल का बॉन्ड शेयर करते हैं. तस्वीरों में समायरा और दीया की कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों साथ में मौज-मस्ती करती नजर आ रही हैं.
तस्वीर साझा करते हुए दीया मिर्जा ने कैप्शन में लिखा, "हमने मालदीव में कुछ बहुत खूबसूरत यादें बनाईं. तस्वीर को कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं."
इन खूबसूरत तस्वीरों में दिया अपने पति वैभव रेखी के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. वैभव ने ऑफ कुर्ता पहना हुआ है जबकि दीया ने सफेद रंग का खूबसूरत सूट पहन रखा है.
दीया ने समायरा के साथ कई तस्वीरें खिंचवाई हैं जिनमें दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल और खुश नजर आ रही हैं.
दीया और उनके पति वैभव ने इस ट्रिप के दौरान बोटिंग के भी मजे लिए. कपल ने बोटिंग करते हुए तस्वीर खिंचवाई है जिसमें दोनों सनग्लासेज लगाए और दीया हैट पहने नजर आ रही हैं.
दोनों ने इस खूबसूरत से आयलैंड पर सीपियां भी बटोरीं. समायरा और उनके पिता वैभव समंदर किनारे रेत पर बैठे नजर आ रहे हैं और समायरा रेत से सीपियां बटोर रही हैं.