दीया मिर्जा न केवल अपने एक्टिंग करियर या फिर 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का ताज जीतने के लिए जानी जाती हैं, बल्कि एक नेचर लवर के लिए भी जानी जाती हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर प्रकृति की फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका घर में भी इसकी झलक देखने को मिलती है.
दीया जब 19 साल की थी तब से ही वे अपने मुंबई वाले घर में रह रही हैं. उनको यहां रहते-रहते करीब 20 साल हो चुके हैं. उनको आज भी अपने घर से इतना प्यार है जितना वे पहले करती थीं, उन्होंने अपनी शादी भी वैभव रेखी से इसी घर से की है.
एक्ट्रेस की ये फोटो उनके बेडरूम की लग रही हैं, जहां वे पोज देती नजर आ रही हैं. इस फोटो में आप उनके पीछे सोफा, एक लकड़ी की टेबल जिसपर शीशा लगा हुआ है देख सकते हैं, वहीं दीवारों पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें लगी हुई हैं.
उनके डायनिंग टेबल की बात करें तो वो भी लकड़ी से बनी हुई है, जिसके आस-पास कुर्सियां और सोफा सेट दिखाई दे रहा है. इस पिक्चर के पीछे की साइड देखा जा सकता है शीशे का गिलास से कवर हुआ है, जहां पर बैठ वे प्रकृति का खूब आनंद उठा सकती हैं.
इस पिक्चर में जहां वे पोज दे रही हैं उनके पीछे बना हुआ लकड़ी का टेबल काफी यूनिक लग रहा है. जिसपर एक घोड़े का स्टेचू भी देखा जा सकता है, वहीं एक्ट्रेस के पीछे एक बड़ा प्लांट और लैंप भी दिखाई दे रहा है.
ये तस्वीर एक्ट्रेस के ड्रॉइंग रूम की है. वे इस तस्वीर में खूबसूरत कुर्सी पर पोज दे रही हैं, वहीं उनके पीछे लैंप और शीशे की खिड़की दिख रही है. उन्होंने अपनी ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हुई है.
फोटोज को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाकई में दिया आलीशान घर में रहती हैं. इस तस्वीर में वे अपनी मां दीपा के साथ पोज दे रही हैं. आपको बता दें उनकी मां एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. इस पिक्चर में एक बुक शेल्फ दिखाई दे रही है साथ ही उनके पीछे काफी हरियाली भी है.
दीया के घर में ये रूम काफी कमाल का है. आप इसमें उनके पीछे बेहद ही शानदार पेंट देख सकते हैं, जिसपर काफी सारे टाइगर बने हुए हैं. साथ ही वे कैरम भी खेल रही हैं.